सुल्तानगंज-बाबा बैद्यनाथ धाम पथ में जमुआ मोड़, कटोरिया के समीप लगा बक्सर का जय भोलेनाथ सेवा शिविर
जिले के चिकित्सक डॉ रामप्रवेश राय और मुन्ना राय के नेतृत्व में निःशुल्क सेवा शिविर दूसरे वर्ष भी लगाया गया है




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सावन माह में गुरुतुल्य श्री गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के मार्गदर्शन में, बांका जिलान्तर्गत जमुआ मोड़, कटोरिया के समीप, सुल्तानगंज-बाबा बैद्यनाथ धाम काँवरिया पथ पर पिछले वर्ष 2023 के सावन से शुरू हुए ‘जय भोलेनाथ सेवा शिविर बक्सर’ ने अपने पूज्य संकल्प से जो एक यात्रा शुरू की थी वह आनंदित करने वाली है। बक्सर जिले के चिकित्सक डॉ रामप्रवेश राय और मुन्ना राय के नेतृत्व में निःशुल्क सेवा शिविर दूसरे वर्ष भी लगाया गया है।








सेवा को अपना परम धर्म मानने वाले इस शिविर को निश्चित रूप से परमेश्वर शिव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त है। भगवान शिव आशुतोष कहे गए हैं। वे बिना भेदभाव के अपने सभी भक्तों पर सदैव कृपा दृष्टि रखते हैं पर सावन के महीने में उनकी विशेष कृपा सुलभ होती है। सनातन धर्म के सेवा-भाव को सहर्ष वहन करने वाले अनेक सेवा शिविरों की तरह ‘जय भोलेनाथ सेवा शिविर, बक्सर’ भी अपने पावन कांवड़ियों के अर्थ जो कुछ पवित्र कार्य कर सकता है, करता है। यहाँ देवघर की यात्रा में जाने वाले शिव भक्तों के लिए रुकने, स्नानादि से श्रम रहित होने, अल्पाहार व भोजन करने तथा रात्रि विश्राम करने की सुंदर व्यवस्था है। संपूर्ण सेवायें सेवाभाव से बिल्कुल नि:शुल्क संपन्न होती हैं।



इस शिविर के संचालक डॉ रामप्रवेश राय, जिन्हें लोग प्रेम से मुन्नाजी या डॉ मुन्ना राय भी कहते हैं, अपनी सात्विकता और परोपकारिता के लिए विख्यात हैं। बक्सर के प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सकों में शुमार डॉ राय का पूरा परिवेश– हित-मित्र, शुभचिंतक और अपना परिवार उन्हें इस पुनीत कार्य में हृदय से सहयोग करने को तत्पर रहते हैं। उनके इस पुनीत कार्य में अन्यान्य लोग भी तन-मन-धन से सहयोग कर गौरव का अनुभव करते हैं। यदि आप भी भगवान शिव के धाम में उस रास्ते होकर जा रहे हैं तो जरूर बक्सर के इस सेवा शिविर में जरूर जायें। यहाँ उपस्थित लोग आपकी सेवा कर कृतज्ञ होंगे।
जय भोलेनाथ समूह के सदस्यों द्वारा इस सेवा शिविर का संचालन किया जा रहा है। यह सेवा कार्य पूरे श्रावण मास चलती रहेगी। शिविर में सुल्तानगंज से पवित्र जल लेकर बाबा धाम जाने वाले सभी काँवरिया बम के लिए निःशुल्क पेयजल, नींबू शरबत, नीबू चाय, दोनों वक्त का भोजन एवं चिकित्सा शामिल है। सेवा शिविर के संरक्षक डॉ रामप्रवेश राय, मुन्ना राय एवं उनकी धर्मपत्नी संध्या राय जय भोलेनाथ समूह के अन्य सदस्य मिंटू मिश्र, बबलू राय, मोती जी, दीनदयाल कुंवर, रवि सिंह, डॉ योगेश्वर राय, गुड्डू राय, प्रीति राय, चंदन राय, मुकेश तिवारी, रमेश कुमार, लभली आनंद, रतन कुंवर, पप्पू, राकेश, विराट एवं अन्य के साथ व्यवस्थित समय अंतराल पर निरंतर सेवा दे रहे हैं।

