आमने सामने बाइक की भिड़ंत दो की मौत, तीन घायल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार की देर शाम बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बगेन गोला के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी वही तीन गंभीर रूप से जख्मी है। जिन्हे रघुनाथपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बगेन गोला के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गयी जिसमे ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के गुलाल शर्मा के पुत्र रवि कुमार तथा मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव के मंजीत यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि रघुनाथपुर के लालमोहर यादव के पुत्र चंदन कुमार तथा चौगाईं के सुशील कुमार व अन्य एक युवक घायल है जिन्हे रघुनाथपुर पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया की सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है और तीन लोग घायल है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




