चौसा बाजार घाट का होगा जीर्णोद्धार, मिली स्वीकृति
उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज के पहल पर एमएलसी राधाचरण शाह निधि से होगा कार्य




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के चौसा नगर पंचायत अंतर्गत चौसा बाजार घाट का जीर्णोद्धार की स्वीकृति उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज के पहल पर एमएलसी राधाचरण शाह उर्फ सेठ जी द्वारा अपने विकास निधि से दी गयी है। जिसके राशि का भी आवंटन कर दिया गया है जो की बरसात के मौसम समाप्ति के बाद जैसे ही गंगा का जलस्तर नीचे जायेगा कार्य आरम्भ कर दिया जायेगा।








इस संबंध में जानकारी देते हुए विकास राज ने बताया कि चौसा नगर पंचायत क्षेत्र के चौसा बाजार वार्ड नं 07 अंतर्गत गँगा किनारे बाजार घाट के लिए एमएलसी राधाचरण शाह को इस समस्या से अवगत करवाते हुए निर्माण कार्य के लिए पत्र दिया था जिसके बाद उन्होंने इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024- 25 के योजना अंतर्गत अनुशंसा किया था जिसके उपरांत स्वीकृति के साथ दस लाख की राशि भी आवंटित करवा दिया गया है। जिसके लिए पूरे चौसा नगर पंचायत की जनता के तरफ से उन्हें आभार व धन्यवाद दिया गया हैं। गंगा नदी का पानी का स्तर नीचे जाते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिससे नगर पंचायत चौसा ही नहीं बल्कि पूरे चौसा प्रखंड से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। विकास राज ने कहा कि आगे ऐसे ऐसे प्रस्ताव रखते हुए देवतुल्य जनता के लिए कार्य करता रहूँगा। गंगा घाट की स्वीकृति मिलने के बाद नगर पंचायत के वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, वार्ड पार्षद पार्षद प्रतिनिधि शैलेश सिंह, काजू मिश्रा, गोलू बाबा, रामबाबू कुमार, रिजवान खा, वार्ड पार्षद छोटेलाल चौधरी, वार्ड पार्षद आनन्द रावत, महादेव राम,कृष्णा गुप्ता, राजू चौबे आदि ने विकास को बधाई देते हुए सेठ जी का आभार व्यक्त किया है।

