OTHERS

जन शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में काजल ने मारी बाजी 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

मंगलवार को जन शिक्षण संस्थान के मुसाफिरगंज स्थित मुख्य कार्यलय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमे 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सब इंस्पेक्टर जूही कुमारी नगर थाना  ने कहा कि सावन में मेंहदी को लगाना एवम बाग में झूले पर कजरी का गायन हमारी परंपरा में है,परंपरा को मजबूती देना हम सबका दायित्व बनता है।

 

 

कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान बक्सर के संस्थापक चेयरमैन निर्मल कुमार सिंह ने कहा की मेंहदी सकारात्मक भावनाओं और सौभाग्य का प्रतीक है। इसमें रोगाणुरोधी और सूजनरोधी गुण होते हैं। मेहंदी न सिर्फ आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है बल्कि हमारी संस्कृति में भी अहम भूमिका निभाती है। यह हमारे जीवन में खुशियों के आने का प्रतीक माना जाता है, इसीलिए शादी के समय मेहंदी का महत्व देखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि मेहंदी का रंग जितना खिलता है, उतना ही हमारे घर में खुशियां आती हैं। निदेशक मधु सिंह ने कहा की मेहंदी प्रतियोगिता ने केवल मेहंदी की कला की प्रशंसा की ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विनिमय और सराहना का भी एक मंच प्रदान किया। 22 प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार काजल कुमारी, द्वितीय पुरस्कार , मानसी गुप्ता एवं तृतीय पुरस्कार रोशनी खातून को मिला। प्रतियोगिता का संचालन कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ने किया जबकि निर्णायक मंडल में अनुदेशिका कुमारी पिंकी नैनीजोर, पूजा कुमारी दुलहपुर, लक्की खातून नवानगर रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button