बहुत बड़े बदलाव व क्रांति लाने के साथ सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करती भेड़िया रैप गीत हुआ रिलीज
रुद्रा गुरुकुल के संस्थापक अभिराम सुन्दर के निर्देशन में बनी वीडियो METAPHOR ABHI चैनल पर हुयी रिलीज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
फाउंडेशन स्कूल के ऑडिटोरियम में शहर के विभिन्न सामाजिक, बौद्धिक वर्ग एवं शिक्षकों की उपस्थिति में यूथ आइकॉन अभिराम सुन्दर द्वारा आयोजित विडियो रीलिज एवं स्क्रीनिंग इवेंट में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि तथा विचार का प्रसारण हुआ। मौके पर विद्यालय के निदेशक प्रदीप मिश्रा, प्रधानाचार्य विकास ओझा तथा 30 बी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया।








मौके पर अभिमान द्वारा रचित भेड़िया रैप गीत यूट्यूब प्लेटफार्म पर METAPHOR ABHI चैनल पर रिलीज होगी, इसमें सभी स्थानीय कलाकारों ने काम किया है, इस मौके पर विद्यालय के निदेशक प्रदीप मिश्रा, डॉ राजेश मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा, समाजसेवी वर्षा पांडेय, अधिवक्ता शशिभूषण, राकेश पांडेय, प्रकाश पांडेय, एस.के.दुबे, पुनम किरण, प्रधानाचार्य विकास ओझा, उमेश कुमार, संजय गुप्त सर, प्रकाश पांडेय, अजय आर्या ने कलाकारों का सम्मान किया।



वीडियो रिलीज के मौके पर अभिराम ने कहा कि शिक्षा, प्रशिक्षण, जागरूकता एक सामाजिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा मनुष्य के जन्मजात शक्तियों का विकास उसके ज्ञान कौशल में वृद्धि और व्यवहार में परिवर्तन कर सभ्य, सुसंस्कृत, योग्य एवं साहसी व्यक्तित्व का निर्माण किया जाता है। अगर हम कलम पकड़ने की क्षमता रखते हैं यह अपने आप में अद्भुत शक्ति है जो की बहुत बड़े बदलाव व क्रांति लाने के साथ सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार कर सकती है। भेड़िया इन अपराधों पर समाज का ध्यान खींचती है तथा लोगों को झकझोरती है,अभिराम ने बताया कि नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो के डाटा के अनुसार रेप इज वन ऑफ द फास्टेस्ट ग्रोइंग क्राइम रेट इन इंडिया। 2001 के बाद इन सत्रह, अठारह सालों में रेप केसेज दोगुने होते चले गए, औसतन हर रोज 88 रेप होते हैं, हजारों केस में विक्टिम पुलिस कंप्लेन तक फाइल नहीं करती। वर्ष 2016 से 2022 तक बाल बलात्कार के मामलों में 96.8% की वृद्धि हुई है, जो कि काफी चिंताजनक है। हमें अपने बच्चों,महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना होगा, साथ ही महिलाओं को स्वयं भी शारीरिक, मानसिक, आर्थिक स्वावलंबन हेतु शिक्षा,प्रशिक्षण एवं जागरूकता का वाहक बनना होगा। अभिराम रुद्रा गुरुकुल के संस्थापक हैं जो युवाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के साथ किताब, कसरत और कौशल से जोड़ती है। भेड़िया रैप गीत में शामिल कलाकार सुशीला कुमारी, कविता, कल्याणी, राधा, गरिमा शर्मा, वान्या सिंह, दीपा वर्मा, सौम्या सिंह, आरिकाशनवी, रोहित कुमार सिंह, अंकित शर्मा, ओमकार पांडे, प्रवीण तिवारी, सुधीर पांडे, चंदन प्रसाद, करण ठाकुर, योगेश तिवारी, आदित्य, शशि शेखर सिंह उपस्थित रहे।

