OTHERS
अविरल गंगा टीम चौसा द्वारा किया गया गंगा घाट की सफाई और पौधरोपण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
स्वच्छता अभियान के तहत टीम अविरल गंगा टीम चौसा के अध्यक्ष रवीश जायसवाल की अध्यक्षता में गंगा सफाई एवं गंगा घाट पर जाने वाले मार्ग का 27 वें रविवार की भी सफाई अभियान चलाया गया एवं हर रविवार एक पौधा अभियान के तहत इस बार जय किशोर कुशवाहा 20, रवि गुप्ता ने 10 पेड़ टीम अविरल को दे कर पौधरोपण किया गया।








कार्यक्रम के दौरान सुपरवाइजर तेजू खरवार, जोगिंदर चौधरी, वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, प्रतिनिधि वार्ड पार्षद शैलेश कुशवाहा, बड़े भैया जय किशोर सिंह, राधेश्याम चौधरी, राकेश चौधरी, मेराज राइन, सुहैल राइन, समाज सेवी राजू खरवार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो. मुस्तफा, जैनुद्दीन रजक, अरविंद वर्मा, ज्ञान रंजन केसरी, परवेज़ आलम एवं अन्य लोग मौजूद रहे।




