बैंक प्रबंधक को जेसीबी पर बैठा ग्रामीणों ने किया विदाई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के पंजाब नेशनल बैंक कड़सर के शाखा प्रबंधक रवि प्रकाश की विदाई ग्रामीणों द्वारा जेसीबी पर बैठाकर किया गया। जो पूरे जिले मे चर्चा का विषय बना हुआ है। जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर जिले के अंतिम छोर पर बसे कड़सर गांव के लोगों द्वारा विदाई के दौरान काफी सम्मान दिया गया। ज्ञात हो की शाखा प्रबन्धक राज प्रकाश का स्थानांतरण बैंक के अंचल कार्यालय आरा मे हो गया है।








शाखा प्रबंधक के विदाई को यादगार बनाने के उद्देश्य से ग्रामीणों ने उन्हें जेसीबी पर बैठाकर विदा किए और इन्होंने कुछ दूरी तक का सफर तय किया। इसके पूर्व निवर्तमान शाखा प्रबन्धक श्री प्रकाश द्वारा अपना प्रभार नए शाखा प्रबंधक सुहैल कुमार को सौपा। इस अवसर पर बैंक कर्मियों और बैंक के ग्राहकों द्वारा बैंक शाखा परिसर में स्थानांतरित शाखा प्रबंधक और नए शाखा प्रबंधक के योगदान के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गई। अपने संबोधन मे निवर्तमान शाखा प्रबंधक श्री प्रकाश ने कहा की दुनिया के हर व्यक्ति को इंसानियत की मिसाल पेश करनी चाहिए वे इंसान पहले है और पदाधिकारी बाद मे है। अपने तीन साल से अधिक के कार्यकाल के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा की इस जिले के लोगों मे बैंकिंग कार्य के प्रति जागरुकता है साथ ही वे बैंक कर्मियों के साथ भी एक अच्छे ग्राहक का रोल निभाते है। आगे इतना लंबा कैसे बीत गया उन्हें पता ही नहीं चल पाया।



सम्मान समारोह के दौरान नए शाखा प्रबन्धक सुहैल कुमार ने कहा की बैंक से जुड़ा सरकार की सभी योजनाओं का ग्राहकों को जानकारी देना और उनका क्रियान्वयन करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही उन्होंने बैंक के कर्जदारों से आगाह किया की वे ससमय बैंक का कर्ज का भुगतान कर देश और बैंक की प्रगति मे साथ निभाए। इस अवसर पर बैंक के उप शाखा प्रबंधक हिमांशु कुमार, बैंक कर्मी गंगा प्रसाद ,संतोष सिंह, गौरव ओझा रिटायर्ड बैंक कर्मी श्री कृष्ण चौधरी, बीरेन्द्र चौधरी, चंद्रकांत दुबे, छोटन सिंह, कमलेश सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह ( ईकील), अतुल कुमार, टपू पाठक, लालबाबू गुप्ता अदि उपस्थित रहे।

