Uncategorized

नवोदय के पूर्ववर्ती छात्रों व बक्सर स्वास्थ्य मिशन ने आयोजित किया स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर

न्यूज विजन। बक्सर
जिले के अरिआंव गांव में बक्सर स्वास्थ्य मिशन एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने मिलकर रविवार को ब्लड डोनेशन कैम्प एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। करीब दो दर्जन से भी अधिक युवाओं ने रक्तदान कर समाज को संदेश दिया कि एक-दूसरे की सहायता के लिए वे सदैव एकसाथ खड़े हैं। वहीं इस शिविर में 150 मरीजों का निःशुल्क उपचार भी किया गया।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन श्याम बिहारी सिंह द्वारा किया गया एवं जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ राजेश मिश्रा स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान समय में शिक्षा और स्वास्थ्य अहम चीज है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति लापरवाही करते है जैसे छोटे छोटे बीमारियों को इग्नोर करते है जो मनुष्य के लिए गंभीर समस्या बन जाती है। वही शिविर में क्षेत्र के युवा प्रदीप कुमार पाठक ने सर्वप्रथम रक्तदान कर इस शिविर को आगे बढ़ाया तत्पश्चात कुछ गणमान्य लोग संतोष पांडेय, रवीन्द्रनाथ टैगोर, नवीन गुप्ता, रोहित राज, तेज नारायण, नीतीश कुमार, ओम प्रकाश सिंह, राजेश कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, नईमुद्दीन, नूर अहमद, कैसर अली, ओम प्रकाश, अंशू ओझा, अश्विनी, आलम एवं शम्भू पाण्डेय इत्यादि लोगों ने भी शिविर में भाग लिया। इस रक्दान सह स्वास्थ्य शिविर को संचालित करने में डॉ पंकज कुमार, डॉ प्रभात कुमार, अनुपमा, इरशाद अली, मो. हसन, विकास रंजन, प्रवीण कुमार, विकास कुमार इत्यादि ने टीम में रहकर सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button