अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड में योग शिविर का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
महर्षि पतंजलि की विश्व को अमूल्य भेट, भारतीय योग दर्शन को पुष्पित, पल्लवित करने के निमित्त विश्व योग दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड, सिविल लाइन्स के अहिल्याबाई सभागार में भैया बहनों एवं स्थानीय समिति के सदस्यों व आचार्य दीदी जी के द्वारा प्राणायाम, योग व मुद्राओं का अभ्यास किया गया।








कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामबचन बौद्ध, विद्यालय के सचिव व समाजसेवी हनुमान प्रसाद अग्रवाल और विद्यालय के प्रधानाचार्य बिमल कुमार पांडेय द्वारा द्वीप प्रज्वलन व महर्षि पतंजलि के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण के साथ सामूहिक रूप से किया गया। इस अवसर पर योग का महत्व बताते हुए रामबचन बौद्ध ने ध्यान की एक विशेष मुद्रा विपासना का उल्लेख करते हुए अभ्यास कराया। वहीं विद्यालय के सचिव व समाज सेवी एच पी अग्रवाल ने नित्य योग करके स्वस्थ जीवन व पर्यावरण के रक्षा के लिए वृक्ष लगाने का संकल्प लेने का आग्रह किया। योगाभ्यास के गुर कार्यक्रम प्रमुख आचार्य अनुभव आनंद, सुनील कुमार व शारीरिक की आचार्या रेणु देवी के द्वारा सिखाया गया। प्रधानाचार्य बिमल पांडेय ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी का आभार ज्ञापन भी किया।




