स्मृति शेष कंचन देवी के पांचवी पुण्य तिथि पर रोटी बैंक द्वारा जरूरतमंदों को कराया गया भोजन
शुद्ध हवा के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे, शुद्ध जल के लिए हमें जल बचाने होंगे : विपिन कुमार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार की देर शाम स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में प्रतिदिन असहाय, लाचार और जरूरतमंदों के बीच रोटी बैंक लोगो के सहयोग से भोजन मुहैया कराता है। इस नेक कार्य के निमित स्मृति शेष कंचन देवी के पांचवी पुण्य तिथि पर आसा पर्यावरण सुरक्षा द्वारा रोटी बैंक के सक्रिय सदस्यों का सम्मान अंग वस्त्र और तुलसी पौधा देकर से किया गया।








आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक विपिन कुमार ने रोटी बैंक के कार्यों की सराहना करते हुए लोगो से अपील की कि हमें रोटी बैंक के इस अभियान से जुड़ समाज के जरूरतमंदों तक भोजन उपलब्ध कराना होगा ताकि समाज का कोई भी भूखा न रहे। विपिन कुमार ने आगे कहा कि हमें जीने के लिए शुद्ध हवा शुद्ध जल और शुद्ध भोजन की जरूरत है और तीनों के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। हमें शुद्ध हवा के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे, शुद्ध जल के लिए हमें जल बचाने होंगे साथ ही समाज का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसके लिए रोटी बैंक से जुड़ कर जरूरत मंदो तक भोजन पहुंचाना होगा। तभी एक सभ्य ,स्वच्छ और विकसित समाज बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा की आज मेरी माता स्मृति शेष कंचन देवी की पांचवी पुण्यतिथि है मैं रोटी बैंक से जुड़ इस रेलवे स्टेशन के परिसर में समाज के जरूरतमंद और लाचार लोगों को भोजन करा कर आनंद की अनुभूति कर रहा हूं।
वही रोटी बैंक के संयोजक रास बिहारी ओझा ने लोगो से अपील की कि आप अन्न को बर्बाद होने से बचाएं और रोटी बैंक से जुड़ अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह, श्राद्ध कर्म पर रोटी बैंक के माध्यम से असहाय, लाचार और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा कर इस नेक कार्य को अनवरत चलाने में सहयोग करें। मौके पर शिक्षक नेता डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, अमित पांडेय, चंदन कुमार सिंह, रोहित कुमार, सोमू शेखर,आनंद प्रकाश, प्रदुमन, पंकज सिंह, राजू मिश्रा, मुन्ना यादव, संतोष सिंह, वंश नारायण समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।




