OTHERS
अनुमंडल कार्यालय में विधि व्यवस्था और भूमि विवाद को लेकर की गयी समीक्षा बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को अनुमण्डल कार्यालय बक्सर में अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था एवं भुमि विवाद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के अलावा अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी व अंचल अधिकारी उपस्थित हुए।











बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपस्थित सभी पदाधिकारी को लोकसभा चुनाव सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने धन्यवाद दिया। तत्पश्चात भूमि विवाद से संबंधित परिवाद की सुनवाई की गयी। गंगा दशहरा एवं बकरीद के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए सभी थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया। साथ ही इन अवसरों पर शहर में वाहनों के प्रवेश पर नियंत्रण संबंधी भी दिशा निर्देश दिया गया।

