लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर जिला प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने डीएम को किया सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद आलमगीर अंसारी एवं मोर्चा के अन्य नेता ताकेश्वर पांडे, ललन सिंह, शिव प्रसन्न राय, बेचू उपाध्याय, हरेंद्र तिवारी इत्यादि शिक्षक नेताओं ने जिला पदाधिकारी से मिलकर एवं फूलों का गुलदस्ता देकर लोकसभा निर्वाचन 2024 के शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ निर्वाचन के लिए धन्यवाद देते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के संघर्ष मोर्चा के अन्य कई शिक्षक नेता भी उपस्थित थे।








शिक्षक नेताओं ने कहा कि जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में जिले में निर्वाचन का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ है जिसके लिए बुधवार को हम सभी मिलकर डीएम को सम्मानित करने का फैसला किया। साथ ही संघर्ष मोर्चा की तरफ से इस बात के लिए भी धन्यवाद दिया गया की डिस्पैच सेंटर उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरी के एक शिक्षक की मृत्यु के कारण जिला प्रशासन द्वारा चुनाव सम्पन्न होने पर आयोजित होने वाले भोज कार्यक्रम को स्थगित कर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा मानवीय स्तर पर संवेदनशीलता का परिचय देकर सराहनीय कार्य किया गया है। इसके लिए विशेष रूप से धन्यवाद के पात्र हैं। मौके पर उपस्थित शिक्षकों में दधिबल राय, गोपाल जी यादव, राम जन्म राम, रामदेव साहू, राधा कृष्ण सिंह, रामप्रसाद दुबे इत्यादि शिक्षक उपस्थित थे।




