ACCIDENT

आम के पेड़ का विशाल टहनी टूटकर चलती ऑटो पर गिरा, एक की मौत तीन घायल 

घटना डुमराव बिक्रमगंज मुख्य पथ पर मुंगाव मोड़ के पास 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

डुमरांव बिक्रमगंज एनएच 120 पर रविवार की दोपहर एक चलती ऑटो रिक्शा पर आम के पेड़ की विशाल टहनी टूटकर अचानक गिर गया। जिससे एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टेम्पो चालक व उसकी पत्नी समेत कुल तीन यात्री घायल हो गए।

 

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में  कोरानसराय सराय थाना क्षेत्र के मुंगाव मोड़ के पास डुमराव की तरफ आ रहे ऑटो पर अचानक से विशाल आम के पेड़ की टहनी टूटकर गिर गया जिसमे ऑटो में सवार महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । घटना की सूचना मिलते ही तत्काल डायल 112 तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसे उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजी। मृतका की पहचान नावानगर थाना क्षेत्र के आथर गांव निवासी बिरेन्द्र सिंह की 46 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतका दोहपर में अपने घर से डुमरांव के साफाखाना रोड स्थित अपनी छोटी बहन ललिता देवी पति जगतधारी सिंह से मिलने उसके घर टेम्पो से आ रही थी। जैसे ही उसका ऑटो मुंगाव मोड़ के पास पहुंची कि सड़क किनारे खड़ा एक आम का विशाल पेड़ की टहनी अचानक टूटकर गिर पड़ा। जिसमें दबने से उसकी मौत हो गई। कोरानसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुंगाव मोड़ के पास पेड़ गिरने से एक महिला यात्री की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button