OTHERS

जिलेभर में मतदान प्रक्रिया हुयी आरम्भ, फर्स्ट टाइम वोटरों में दिखा उत्साह 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बक्सर 33 के लिए एक जून शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। जिले के 1 हजार 324 मतदान केन्द्रो पर भारी सुरक्षा के बीच वोटिंग प्रक्रिया आरम्भ है। मतदान के लिए फर्स्ट टाइम वोटर से लेकर बुजुर्गो तक में काफी उत्साह दिख रहा है।  सभी लोगों के जुबान पर यही है की पहले मतदान फिर जलपान। चल रहे इस मतदान प्रक्रिया में कुल 19 लाख 23 हज़ार 164 मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें 10 लाख 6 हज़ार 224 पुरुष मतदाता तथा 9 लाख 16 हज़ार 923 महिला मतदाता शामिल हैं।

 

 

बक्सर शहर के नेहरू स्मारक, बुनियादी विद्यालय, जवाहर मध्य विद्यालय, एमपी हाई स्कूल समेत अन्य बूथों पर लम्बी लम्बी कतारें लगी हुयी है। वही आदर्श मतदान केंद्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वही एमपी हाई स्कूल में बने सेल्फी प्वाइंट पर फर्स्ट टाइम वोटर मतदान के पश्चात अपनी सेल्फी लेने की होड़ लगी हुयी है। वही  अभी जिलेभर में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।

चुरामनपुर बूथ संख्या 137 पर मतदान करते फर्स्ट टाइम वोटर बीटेक का छात्र आयुष राज

एमपी हाई स्कूल के एक बूथ पर फर्स्ट टाइम मतदान करती ज्योति कुमारी

 


एमपी हाई स्कूल के एक बूथ पर फर्स्ट टाइम मतदान करती ख़ुशी शर्मा

 

एमपी हाई स्कूल परिसर में बना आदर्श मतदान केंद्र
बुनियादी विद्यालय के बूथ पर लगी लम्बी कतार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button