OTHERS

युवा  क्रिकेट क्लब चौसा ने  क्रिकेट क्लब मगरखही को 66 रनों से हराया 

खिलाड़ियों को नौकरी में 25 प्रतिशत तक आरक्षण मिलना चाहिए : मनोज यादव 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के चौसा नगर पंचायत अंतर्गत चौसा कनक नारायणपुर खेल मैदान में युवा क्रिकेट क्लब कनक नारायणपुर के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष गोलू कुमार एवं संचालन अमरेश कुमार ने किया ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव अधिवक्ता ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

 

खिलाड़ियों एवं युवाओं को  संबोधित करते हुए डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासित होकर खेल का प्रदर्शन करना चाहिए। बिहार या हिंदुस्तान के अंतर्गत चाहे जो भी खेल हो सरकार को चाहिए कि हर खेल के खिलाड़ी को खेलने के लिए सुविधा एवं प्रखंड स्तर पर स्टेडियम का निर्माण करना चाहिए। खेल ही ऐसी व्यवस्था है कि युवाओं को मुख्य धारा में लाने का काम करती है खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हार जीत लगा रहता है जो खेलता है वही  जीतता और हारता है हरने वाले खिलाड़ियों को हमेशा आगे की तरफ जीतने के लिए कोशिश करना चाहिए खेल में कभी निराश नहीं होना चाहिए डॉ यादव ने कहा कि जब तक नौकरी में 25% आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक हमारे बिहार के खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ सकते  उन्होंने कहा कि खेल आपसी भाईचारा का प्रतीक है जिससे समता मूलक समाज की स्थापना होती है। पहले पारी में क्रिकेट क्लब चौसा ने  खेलते हुए नियत 10 ओवर में सात विकेट पर 140 रन का लक्ष्य रखा जबकि दूसरी पारी में खेलते हुए  क्रिकेट क्लब मगरखही उत्तर प्रदेश ने 10ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर मात्र 74 रन ही बना सकी इस तरह युवा  क्रिकेट क्लब चौसा ने  66रन से जीत दर्ज की खेल में अंपायर के रूप में संजीत यादव  की भूमिका रही। वहीं कॉमेंटेटर के रूप में राहुल यादव का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैप्टन अशोक यादव, वार्ड पार्षद शमसुद्दीन मियां, भरत पांडे, इंजीनियर नितेश कुमार उपाध्याय, अरमान पहलवान, भूषण यादव, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र गोंड, विशाल चौधरी, आकाश चौधरी, अक्षय यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button