कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने दसवीं एवं 12वीं बोर्ड में अव्वल छात्र छात्राओं को लैपटॉप देकर किया सम्मानित
90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 41 छात्र छात्राओं को लैपटॉप स्मार्ट वाच देकर किया गया सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं एवं 12वीं के वार्षिक परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बक्सर के विद्यार्थियों ने अभूतपूर्ण सफलता हासिल किया है। इन विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय और जिले का मान बढ़ाया है। गौरतलब है कि कक्षा 12वीं की अनुष्का केसरी ने विज्ञान संकाय में 96.8% अंक प्राप्त कर पूरे बक्सर जिले में प्रथम स्थान पाया है जबकि कक्षा 12वीं में खुशी वर्मा ने वाणिज्य संकाय में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कक्षा दसवीं के छात्र चंद्र प्रकाश राय ने 97.6 अंक प्राप्त कर पूरे बक्सर जिले में प्रथम स्थान पाया है।








कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 41 छात्र छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जिन्हे विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। 12वीं के टॉपर्स अनुष्का केसरी, खुशी वर्मा, सुवर्णो पाल के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय निदेशक डॉ मोहन चौबे द्वारा लैपटॉप स्मृति चिन्ह मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा दसवीं के तीन टॉपर चंद्र प्रकाश राय, हर्षित कुमार चतुर्वेदी एवं ऋतिक को लैपटॉप स्मृति चिन्ह मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 12 वीं के प्रेम कुमार राय, प्रिंस कुमार, श्रेया एवं पलक जायसवाल को स्मार्ट वॉच स्मृति चिन्ह मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं के आदर्श उपाध्याय, दिया चंद्र, इशिता जायसवाल, वेद प्रकाश राय, नीलम कुमारी, अंकित दुबे, अक्षत, कृतिका सिंह, आयुष श्रीवास्तव, अचिंत्य तिवारी, नेहा कुमारी, प्रीत कुमार, आदित्य कुमार, उत्कर्ष, प्रिंस कुमार, अनुभव आनंद, आर्य कुमारी, ओम राज, दिलखुश ठाकुर, शिवांगी, दिवाकर, अनुभव, कीर्ति कुमारी, आद्या सिंह, अभिषेक, पृथ्वीराज सिंह, आद्या, हर्षित, अभिषेक कुमार सिंह, विनायक, निखिल राज, आदित्य कुमार, तन्मय राय, ऋषभ कुमार, सृष्टि कुमारी, दिव्यांशु राज को भी स्मार्ट वॉच स्मृति चिन्ह मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।



इस अभूतपूर्व सफलता के पीछे विद्यार्थियों की मेहनत एवं लगन अभिभावकों का पूर्ण सहयोग एवं शिक्षकों की लगनशीलता है
विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते निदेशक डॉ मोहन चौबे ने उनकी अपार सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए जीवन में इसी प्रकार उपलब्धियां हासिल करने हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व सफलता के पीछे विद्यार्थियों की मेहनत एवं लगन अभिभावकों का पूर्ण सहयोग एवं शिक्षकों की लगनशीलता है उन्होंने कहा कि विद्यालय विगत 7 वर्षों से जिले में सर्वोच्च परीक्षा परिणाम देता रहा है। और आगे भी वर्षों में इसी तरह परिणाम की उम्मीद है जताई अपने संबोधन में विद्यालय के एक्जीक्यूटिव प्राचार्य डॉक्टर वी एस राव ने छात्र-छात्राओं को आशिम शुभकामनाएं दी और कहा कि आने वाले वर्षों में भी हमारे छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के अथक सहयोग से विद्यालय जिले में टॉपर रहेगा।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक डॉ मोहन चौबे एक्जीक्यूटिव प्राचार्य वी एस राव, प्राचार्य एम.के. चौबे, उप प्राचार्य रीता सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। नृत्य शिक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में विद्यालय के बच्चों ने स्वागत नृत्य सहित कई रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन अंग्रेजी के शिक्षक रवि पांडे ने किया। विद्यालय सभागार अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं से खचाखच भरा हुआ था। कार्यक्रम में पुष्पांजलि कश्यप, बृजेश कुमार, रवि कुमार सिंह, संजय भार्गव, प्रकाश कुमार, अश्वनी पांडे, संजय द्विवेदी, धर्मवीर दुबे, दिनकर दत्त मिश्रा, गिरिजेश मिश्रा, अशोक कुमार, ओमप्रकाश, संजीत, रंजीत कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, ओमप्रकाश राय, अश्विनी कुमार शर्मा, चंदन कुमार ओझा इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे। विषयवार 100 अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पेन ड्राइव देकर सम्मानित किया गया। इनमें अनु मौर्य को कक्षा 12वीं के आईपी के लिए, हर्षित चतुर्वेदी, दिया चंद्र, नीलम कुमारी, चंद्र प्रकाश राय, उत्कर्ष को कक्षा दसवीं के संस्कृत के लिए तथा चंद्र प्रकाश राय को कक्षा दसवीं के सामाजिक विज्ञान के लिए सम्मानित किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य मिथिलेश कुमार चौबे ने किया।

