पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपने समर्थको से बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार को जिताने का किया अपील




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पूर्णिया के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार को अपना समर्थन देते हुए अपने समर्थको से अनिल कुमार को भारी मतों से जिताने का अपील किया है। उन्होंने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके साथी और कार्यकर्ता बक्सर में बसपा उम्मीदवार अनिल चौधरी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।






उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी एनडीए को हराने के काबिल होगा हम और हमारे साथी उनके लिए प्रचार करेंगे और वोट मांगेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि हमारा मकसद इंडिया एलाइंस को मजबूत करना है और केंद्र की सत्ता में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचना है। उन्होंने कहा कि अनिल चौधरी एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वह समझ में रहकर लोगों के लिए काम करते हैं। इसलिए हमारी पार्टी में लिया है कि बक्सर में हम उनका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा की आरजेडी के प्रत्याशी आम लोगो के लिए नहीं है इसलिए अनिल कुमार को बक्सर से मजबूत बनाना है।



