स्कूल, कोचिंग संस्थानों की मांग पर बक्सर में द ग्रेट जेमनी सर्कस 26 मई तक, मोबाईल में कूपन दिखा पा सकते है डिस्काउंट




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के स्कूलों और कोचिंग संस्थानों की मांग को देखते हुए शहर के आईटीआई मैदान रोड बुनियादी विद्यालय के पीछे चल रहे द ग्रेट जेमनी सर्कस का समय आगे बढ़ाकर 26 मई कर दिया गया है। जिससे स्कूल और कोचिंग के छात्र छात्राएं जो अब तक नहीं देख पाए है आगामी 26 मई तक देख मनोरंजन के साथ जीवन में सर्कस देखकर यादगार बना सकते है। क्योकि आगे अब जिले में सर्कस आने की सम्भावना काम व्यक्त की जा रही है।








द ग्रेट जेमनी सर्कस के प्रबंधक वेन्यू नायर और संजय पांडेय ने बताया की बक्सर जिला में लगभग 22 वर्षों के बाद सर्कस लगा है। लेकिन पड़ रही भयंकर गर्मी और स्कूलों में बच्चों की परीक्षा की वजह से अब तक अधिकतर बच्चे वंचित रह गए है। साथ ही उन्होंने बताया की बच्चों के बीच स्कूलों में डिस्काउंट कूपन भी वितरण किया गया है। जिससे की 250 रु की टिकट महज 100 रु में मिल रहा है। इसके साथ स्कूल के द्वारा बुकिंग किये जाने पर अतिरिक्त छूट के साथ एक तरफ के आगे की गैलरी बच्चों को बैठाया जा रहा है।



इसके साथ ही उन्होंने बताया की इस बार 70 कलाकार यहां परफॉर्म कर रहे है जिसमे लगभग 10 विदेशी कलाकार है। इनमें जिमनास्टिक, रिंग डांस, लगभग 20 फिट उचाई वाले हवाई झूला और अन्य कला भी आर्टिस्ट परफॉर्म कर रहे है। वही जिस स्कूल या कोचिंग में कूपन नहीं पहुंच पाया हो मोबाईल 7083852161 पर संपर्क कर अपने स्कूल में माँगा सकते है। इसके अलावा मोबाइल में भी कूपन दिखा बच्चे अपने परिवार के साथ सर्कस देख सकते है।

