बसपा के अनिल कुमार समेत ग्यारह निर्दलीय प्रत्याशियों ने आखरी दिन किया नामांकन
बक्सर लोकसभा निर्वाचन के लिए कुल 27 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, नाम वापसी की तिथि 17 मई निर्धारित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 33-बक्सर हेतु अधिसूचना निर्गत होने की तिथि 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया आरम्भ हुआ था जो मंगलवार को सम्पन्न हो गया। नामांकन प्रक्रिया के आखरी दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में ग्यारह अभ्यर्थियों का नामांकन प्राप्त किया गया।








नामांकन प्रक्रिया के आखरी दिन बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार के अलावा नौ निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमे रजिन्द्र गोंड, सुनील कुमार दूबे, अजय कुमार सिंह, हेमलता, रिजवान खान, भगवान सिंह यादव, ताफीर हुसैन, सूरज कुमार राम, आनंद कुमार मिश्रा, अनिल कुमार सिंह और प्रमोद मिश्रा ने पर्चा भरा। इस तरह बक्सर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। वही 15 मई को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 03 बजे तक समाहरणालय के प्रथम तल पर अवस्थित जिला पदाधिकारी का कार्यालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा किया जायेगा एवं अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई को निर्धारित है।




