OTHERS
एमवी कॉलेज के छात्रों द्वारा कृतपुरा गांव में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को एम.वी. कॉलेज के एनएसएस के विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा सदर प्रखंड अंतर्गत कृतपुरा गांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत “घर घर मतदान अभियान” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना था।











कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य प्रोफेसर सुभाष चंद्र पाठक ने की। इस कार्यक्रम में आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी अवधेश प्रसाद और डॉ.छाया चौबे द्वारा किया गया। जिसमें कृतपुरा गांव की जनता ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को समझा और उन्होंने कहा कि हम किसी प्रलोभन में आकर मतदान नहीं करेंगे। हम 1 जून 2024 मतदान करने जरूर जाएंगे। इस कार्यक्रम में कॉलेज एम्बेसडर अमित कुमार सिंह, विशाल कुमार, विवेक कुमार ,राजेश आदि विद्यार्थी शामिल रहे।

