कलश यात्रा पंचांग पूजन के साथ श्रीनाथ मंदिर में आरम्भ हुआ छः दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ
न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को शहर के नाथ मंदिर में श्रीनाथ बाबा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छः दिवसीय महायज्ञ का शुभारम्भ महामंडलेश्वर शील नाथ जी महाराज के देखरेख में कलश यात्रा पंचांग पूजन के साथ आरम्भ हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु श्रीनाथ घाट पर उपस्थित रहे।
6 दिवसीय आयोजित इस महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को श्रद्धालु नए रंग बिरंगे पोशाक के साथ मंदिर प्रांगण में उपस्थित हुए जहाँ से बैंड बाजों के साथ कलश लेकर गंगा के किनारे पहुंचे जहां मंत्र उच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया। गीत एवं संगीत के बीच श्रद्धालु वापस मंदिर लौटे जिसके बाद मंदिर का परिक्रमा किया गया लाए गए गंगाजल को मंडप में रखा गया जिसे पूरे यज्ञ के दौरान उपयोग में लाया जाएगा। शनिवार को अरणीमंथन के साथ अग्नि प्राकट्य एवं यज्ञ का शुरू होगा वहीं 12 मई को श्री आदिनाथ भगवान का अभिषेक एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 13 मई सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा वहीं 14 मई मंगलवार को गुरुदेव भगवान श्रीनाथ बाबा जी का मस्तीकाअभिषेक किया जाएगा। 15 मई को संत सम्मेलन, प्रतिमाओं का विशेष पूजन, दीपदान एवं नवनाथ पूजन आयोजित किया होगा। वहीं 16 मई गुरुवार को पूर्णाहुति एवं समस्त भंडारा आयोजित किया जाएगा।