एक जून को मतदान के लिए जिलेभर में मतदाताओं को जागरूक कर रहा है रुद्रा समूह
एक युवा के अंदर ऊर्जा, उत्साह एवं नवीन विचार लोकतंत्र के लिए नींव का कार्य करता हैं - अभिराम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के चौसा एवं राजपुर प्रखंड क्षेत्र में सड़क, नुक्कड़ एवं बाजार में युवक-युवतियों का समूह मुखौटा पहने, 1 जून को होने वाले लोकहित का पर्व चुनाव में शत प्रतिशत मतदान एवं जनभागीदारी हेतु अलख जगाते दिखाई पड़ रहे है। शहर में यह समूह रूद्रा के नाम से जाने जाते हैं, इसके अधिकांश सदस्य युवा है जो देश हित एवं सबल,सचेत, सुरक्षित एवं स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु संकल्पित है। रूद्रा से जुड़े युवा राष्ट्रहित एवं जनहित में क्रियान्वित सभी सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।








रुद्रा जिला प्रशासन व स्वीप कोषांग के मार्गदर्शन में विभिन्न गांवों में नुक्कड़ नाटक, मास्क पहनकर नारा एवं जनसंवाद कर रहे हैं ताकि बक्सर के युवाओं की भागीदारी शत प्रतिशत सुनिश्चित हो। रूद्रा का यह समूह युवाओं के बीच किताब, कसरत, कौशल के साथ प्रकृतिवाद के ऊपर कार्य करता हैं। रूद्रा युवाओं को हिंसा के विरुद्ध आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देती है वहीं बच्चों को प्रकृति के साथ संवेदना के स्तर पर जोड़ने हेतु पर्वतारोहण, ट्रेनिंग जैसे साहसिक गतिविधियों को माध्यम बनाती है। स्वीप यूथ आइकॉन अभिराम ने बताया कि लोकतंत्र लोगों का लोगों के लिए लोगों के द्वारा जारी एक ऐसा तंत्र है जिसे वे नियमित रूप से निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तरीके से चुनाव के माध्यम से लागू करते हैं। और तय करते हैं कि सत्ता का बागडोर किन हाथों में सौंपा जाएगा। एक मजबूत लोकतंत्र के लिए किसी भी देश के सबसे बड़े संसाधन युवा ऊर्जा को इस महापर्व में अपनी उपस्थिति पूरे जोश के साथ रखना होगा, इसी विचार के साथ रूद्रा लोगों के बीच घूम कर अलख जगा रहे हैं।




