OTHERS

आधी आबादी का योगदान मतदान के लिए अहम व महत्वपूर्ण है : आनंद शर्मा 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शुक्रवार को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार आनंद शर्मा की अध्यक्षता में शहर के नगर भवन में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार का कार्यक्रम में स्वागत किया गया।

 

स्वीप कार्यक्रम के तहत अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जिले का स्वीप लोगो विमोचन किया गया। इसके साथ साथ भोजपुरी में तैयार किया गया एक गीत भी लॉन्च किया गया, जिसका उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक किया जाना है। स्वीप गतिविधि के तहत हस्ताक्षर कैंपेन की शुरुआत की गई तथा गुब्बारा उड़ाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं को अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि आधी आबादी का योगदान मतदान के लिए अहम व महत्वपूर्ण है। हम सभी को लोकतंत्र के पुनीत त्योहार में अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए साथ ही अपने समाज के अधिकतर लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करना चाहिए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भी सभी जिला वासियों से 01 जून 2024 को मतदान करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा की जिले में स्वीप के तहत एक कैलेंडर जारी कर जिले में प्रतिदिन विभिन्न तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस बार बक्सर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास किया जा रहा है। जीविका दीदी, आईसीडीएस एवं अन्य विभागों द्वारा विशेष पहल आयोजित किया जा रहा है। पिछले चुनावों में जिस मतदान केंद्र पर कम मतदान हुआ था, उन स्थानों पर विशेष पहल कर मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन का यह लक्ष्य है की आगामी लोकसभा चुनाव अधिक से अधिक मतदान हो। आगामी दिनों में भी कई तरह की विशेष जागरूकता कार्यक्रम हमारे द्वारा चलाए जाएंगे। जिससे वोटर जागरूक होकर 1 जून 2024 को ज्यादा से ज्यादा मतदान केंद्र पर पहुंच कर वोट कर सके। उन्होंने मतदान के महत्व और लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका के संबंध में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं योग्य मतदाताओं के अधिकतम मतदाता पंजीकरण और मतदान तिथियों पर मतदाताओं की अधिकतम उपस्थिति को प्रोत्साहित करने, चुनाव प्रक्रिया में अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने और चुनावों को प्रभावी और कुशल तरीके से पूरा करने में स्वीप कोषांग की महत्वपूर्ण भूमिका है।

 

लोक सभा आम निर्वाचन 2019 में बक्सर लोक सभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 54.16 था, जो पूरे बिहार राज्य में औसत मतदान प्रतिशत से बहुत ही कम था। इस संबंध में आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में न्यूनतम 70 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसे प्राप्त करने हेतु स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाताओं में जागरूकता लाने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अनेको कार्यक्रम कराये जा रहे है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने पंचायतों में पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, कृषि सलाहकार एवं कृषि समन्वयक के साथ कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र पर टीम बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहें है।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी जीविका दीदियों एवं प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की उपस्थिति में सभी मतदाताओं को नगर भवन में शपथ दिलाया गया। “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह,अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सौरव आलोक, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अमित कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, जीविका दीदी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button