बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, पुलिस कर रही है जांच




न्यूज विजन। बक्सर
बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसाई को गोली मार पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गाँव के समीप हुआ है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाय को गोली मार दी जिसमें वह जख्मी हो गए जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी व्यावसाई नगर थाना क्षेत्र के बारी टोला के रहने वाले आदित्य राम सेठ के 52 वर्षीय पुत्र विजय प्रसाद वर्मा चौसा दुर्गा मंदिर के समीप ज्वेलरी का दुकान चलाते हैं वह प्रतिदिन की तरह गुरुवार की शाम भी अपना दुकान बंद कर बक्सर बाइक से लौट रहे थे । तभी हादीपुर मिश्रवलिया के समीप दईतरवा बाबा के पास पीछे से दो बाइक पर 6 लोग आए और उनकी चलती बाइक से चाबी निकालने लगे इसके बाद उन्होंने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने हथियार निकाल कर उन्हें धमकाना शुरू किया जिसका उन्होंने विरोध किया और वहां से भागना चाहा तो अपराधियों ने उनके हाथ में गोली मार दी जिसके बाद वह जख्मी हो गए। जहां उनका सदर अस्प्ताल में इलाज चल रहा है नगर थाने की पुलिस और मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुड़ गई है।









