CRIME
अतिक्रमण हटाने गई नगर परिषद की टीम पर उपद्रवियों ने किया पथराव
शहर के सिंडिकेट पर अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ घटना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को शहर के सिंडिगेट पर अतिक्रमण हटाने गई नगर परिषद की टीम पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। गनीमत रहा की पथराव के दौरान नगर परिषद के किसी भी अधिकारी व कर्मियों को गंभीर चोट नहीं लगा। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा संयम बरतते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया गया। इसके साथ ही चिन्हित कर ईओ अमित कुमार द्वारा नगर थाने में एफआईआर दर्ज किया जा रहा है।
नगर परिसद कार्यालय से प्राप्त वजनकारी के अनुसार बक्सर नगर परिषद को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान पिछले एक हफ्ते से लगातार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व से सूचित किये जाने और शनिवार को मेन रोड में अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः सोमवार को दोबारा मेन रोड में सत्यदेव गंज, ठठेरी बाजार, यमुना चौक होते हुए सेंडिगेट तक सड़कर किनारे दोनों तरफ कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर अमित कुमार के देखरेख में अतिक्रमण हटवाते हुए सेंडिगेट तक पहुंचे। जहा सड़क किनारे बने सीढ़ी को तोड़ने के दौरान नप कर्मी को एक व्यक्ति द्वारा पिटाई कर दिया गया।
विवाद शांत होने के बाद पुनः जेसीबी द्वारा सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया जा रहा था इसी दौरान दर्जनों की संख्या में पहुंचकर उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव के दौरान जेसीबी और ईओ के वाहन पर कुछ टुकड़े गिरे और कुछ कर्मियों को हल्की फुल्की चोटें आयी। जिसके बाद नप कर्मियों और मजदूरों ने सभी उपद्रवियों को खदेड़ा। इस सम्बन्ध में कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया की नोटिस के बाद लगातार हमारे कर्मचारी जाकर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने को कह रहे है। बावजूद कुछ लोगों द्वारा नहीं हटाया जा रहा था। जिनके खिलाफ कार्यवाई की गयी। कार्यवाही किये जाने के विरोध में कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया है। जिन्हे वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर उनके खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज किया जा रहा है।












