OTHERS

भाजपा कार्यालय जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध 

ग्रामीणों ने कहा की अर्जुनपुर तक बन जायेगा तो आधा दर्जन गांव के लोगों को मिलेगा लाभ 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सोमवार को सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनपुर, दरहपुर, शेरपुर सहित अन्य गाँव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य का जमकर विरोध किया। दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग-922 से गढ़नी-अहिरौली मुख्य पथ तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है।

 

सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क का निर्माण कार्य अधूरा किया जा रहा है साथ ही ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए। ग्रामीण श्रीभगवान राय ने कहा कि अर्जुनपुर, दरहपुर इत्यादि गाँवो को राष्ट्रीय राजमार्ग 922 से जोड़ने वाला यही एकमात्र सड़क है जिसका निर्माण का मांग लंबे समय से होते आ रहा है। लेकिन,जब सड़क के पक्कीकरण का काम लगा तो केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से कुछ दूर आगे तक ही आधा-अधूरा बनाया जा रहा है जबकि यह मार्ग गढ़नी-अहिरौली मुख्य पथ में जाकर जुड़ता है। वही चुरामनपुर पंचायत के सरपंच रामानन्द राय ने कहा कि राजनीतिक दल के कार्यालय तक सड़क का निर्माण होने से आम जनता को लाभ नही होने वाला है। उन्होंने कहा कि यदि इस रास्ते का निर्माण कार्य अधूरा कराया जाएगा तो लगभग आधा दर्जन गांव के लोग सड़क के लाभ से वंचित रह जाएंगे। ग्रामीण टिंकु राय ने कहा कि वे लोग किसी भी कीमत पर सड़क का अधूरा निर्माण नही होने देंगे, इसके लिए विरोध प्रदर्शन तबतक जारी रहेगा जबतक अर्जुनपुर सहित अन्य गांवों को हाइवे से नही जोड़ा जाता है। इस मौके पर रामप्रवेश राय, विशाल यादव, अर्जुनपुर सरपंच, गौरी शंकर राम,,संजय राय, टिंकु राय, राजेश राय,संजीव चौधरी ,धर्मेंद्र गुप्ता ,मृत्युंजय तिवारी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button