OTHERS

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित दो बालिकाओ को मिली ममता की छांव

कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के दम्पति को डीएम ने किया सुपुर्द 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सोमवार को डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित दो बालिका यथा प्रथम लगभग 03 वर्ष 06 माह के बालिका को कर्नाटक के दम्पति को एवं द्वितीय 04 माह की बालिका को पश्चिम बंगाल के दम्पति को दत्तक ग्रहण पूर्व पालक देख रेख (प्री-एडॉप्सन फोस्टर केयर) में दिया गया।

पूर्व में उसके जैविक माता-पिता की खोज करने हेतु समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशन करवाया गया था, परन्तु उसके माता-पिता का पता नहीं चल पाया। तत्पश्चात उसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के एडॉप्शन की साइट पर पंजीकृत करवा दिया गया। बालिका को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जारी दत्तक ग्रहण विनियम 2022 के प्रावधानों के आलोक में समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर दतक ग्रहण हेतु प्रदान किया गया है। पश्चिम बंगाल के दंपति के द्वारा लगभग 03 वर्ष 06 माह पूर्व बच्चा गोद लेने हेतु पंजीकरण किया गया था एवं कर्नाटक के दंपति के द्वारा लगभग 04 वर्ष पूर्व गोद लेने हेतु पंजीकरण किया गया। दोनों दंपतियों द्वारा बालक को दतक ग्रहण में लेने हेतु सहमति दी गई। जिसके पश्चात दतक ग्रहण कमेटी की बैठक में दंपति के द्वारा समर्पित प्रमाण पत्रों एवं दत्तक ग्रहण हेतु उनके अभिरुचि की जांच की गई और उन्हें दतक ग्रहण के लिए उपयुक्त पाया गया।

जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में दतक ग्रहण आदेश के लिए आवेदन किया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा दत्तक ग्रहण आदेश जारी करने के पश्चात ही दतक ग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण होगी। जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चें को उपहार प्रदान किया गया। सहायक निदेशक द्वारा केन्द्रीय दतक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के द्वारा निवासी भारतीय भावी दतक माता-पिता के लिए राज्य और जोन वाइज दतक ग्रहण हेतु उपलब्ध बालकों और प्रतीक्षारत दंपति की विवरणी की उपलब्धता की नई व्यवस्था के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। नई व्यवस्था के अंदर भावी दतक माता-पिता अब सामान्य तौर पर पाँच बार प्राथमिकता विकल्पों को तथा लिंग, उम्र, एकल/भाई बहन तथा राज्य/जोन को तीन बार संशोधित कर सकेंगे। इससे पूर्व विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान बक्सर की तीन बालिकाओं को आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं चंडीगढ़ के भावी दंपति को पूर्व में गोद दिया गया है।

दतक ग्रहण निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मौसम को ध्यान मे रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही, खान-पान की उचित व्यवस्था एवं स्वास्थ्य संबंधी विशेष आवश्यकताओं के अनुश्रवण का निर्देश दिया गया। मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, दतक ग्रहण कमिटी के चिकित्सक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button