सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली में मातृ सम्मेलन का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली के सभागार में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका श्री गणेश मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन से हुआ। इस अवसर पर माताओं/बहनों ने अपना विचार प्रस्तुत किया।








सम्मेलन के दौरान माताओं और बहनो ने कहा की बच्चों का प्रारंभिक पाठशाला घर ही होता है। सात्विक गुणों जैसे त्याग, शील, गुण, सत्कर्म, संस्कार बच्चे माता पिता के सानिध्य में ही सीखते है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा, वीरेंद्र कुमार सिंह ( पूर्व प्रधानाचार्य एवं वर्तमान में विद्यालय के सह सचिव ) और पूनम कुमारी सचिव सरस्वती शिशु मंदिर, नया बाजार ने भी बच्चों के विकास में माताओं की भूमिका पर जोर दिया। यह सर्वविदित है कि केवल विद्यालय बच्चों का सर्वांगीण विकास ( शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक नैतिक, आध्यात्मिक) नहीं कर सकता। बच्चों के व्यक्तित्व विकास में माताओं की भूमिका बहुत अधिक है।




