एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने दिनारा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में किया जनसम्पर्क
न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को एनडीए लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने दिनारा विधानसभा के दावथ मंडल के कवई, सेमरी, बभनौल, दावथ, उसरी, कोआथ, इटवां, गिधा समेत डेढ़ दर्जन गांवों में जनसंपर्क सह आशीर्वाद यात्रा के क्रम में जगह जगह पर गांव के लोगों द्वारा आयोजित चौपाल में उपस्थित हो कर लोगों से हाल चाल जाना तथा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित बड़े, बुजुर्ग, युवा से प्रणाम कर आशीर्वाद लेने का कार्य किया।
चौपाल में उपस्थित मतदाताओं ने अपने अपने क्षेत्र, गांव,टोलों के कठिनाइयों को भी भाजपा प्रत्याशी को अवगत कराया। श्री तिवारी ने लोगों द्धारा उठाये गये सदस्यों को ध्यान से सुना और उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जब से मोदी जी की सरकार बनी है तब से मोदी जी ने विकसित भारत का सपना देखा है और निरंतर विकास के मार्ग पर अग्रसर है। साथ ही उन्होंने कहा की आज देश को मोदी जी की जरूरत है। मोदी जी के हाथों को आप लोग मजबूत कीजिए और मैं मिथिलेश तिवारी आप सबों को विश्वास देते हैं कि बक्सर को बनारस बनानें में कोई कसर नहीं छोडुंगा। मौके पर दिनेश सिंह, लाला सिंह जदयू, मिठाई सिंह, जयप्रकाश राय, धनंजय राय, अमित पांडेय, पंकज सिंह दिनारा विधानसभा प्रभारी, अशोक चौधरी मंडल अध्यक्ष दावथ, बिट्टू सिंह, कमलेश रवानी कोआथ नगर पंचायत अध्यक्ष, दुर्गा चरण मिश्र सहित स्थानीय दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।