बक्सर की गरिमा लोहिया बनी यूपीएससी सेकेंड टॉपर
बक्सर में रहकर की तैयारी, रिजल्ट आने के साथ घर पर बधाईयां देने पहुंच रहे लोग
बक्सर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में टॉप 4 में लड़कियां ही रहीं। इशिता किशोर ने एग्जाम टॉप किया है। दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, तीसरे स्थान पर उमा हरति एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा रहीं। इनके मार्क्स रिजल्ट की घोषणा के लगभग 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे।
गरिमा लोहिया बक्सर जिले की पीपी रोड बंगला घाट की रहने वाली है। उन्होंने बक्सर में रहकर ही यूपीएससी की तैयारी की और देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया। गरिमा का रोल नंबर 1506175 है। बक्सर से ही प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर दिल्ली से ग्रेजुएशन किया। लॉकडाउन के दौरान वह गांव बक्सर आ गई और तैयारी में जुट गई। गरिमा बताती है कि वह रात में जब पढ़ाई करती थी उसके साथ उसकी मां भी जगी रहती थी जब हम सोने जाते थे तब भी मैं सोने जाती थी। गरिमा की मां बताती है कि हमें पूरा उम्मीद था कि बेटी का रिजल्ट किसी भी हाल में आएगा।