भीषण गर्मी को ध्यान में रख रोटरी क्लब ने शहर के विभिन्न स्थानों पर किया प्याऊ की व्यवस्था




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब बक्सर का लक्ष्य सेवा सर्वोपरि को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष ग्रीष्म ऋतु के आगमन पर शहर के विभिन्न स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की जाती रही है। इस सफर को जारी रखते हुए इस वर्ष भी रोटरी बक्सर द्वारा शहर के छः स्थानों ठठेरी बाजार, श्रीचंद्र मंदिर, जमुना चौक, मच्छरहट्टा पुल, नमक गोला रोड और स्टेट बैंक के पास शीतल जल वितरण का स्टॉल लगाया गया। साथ ही आने वाले दिनों में चरित्रवन, सिंडिकेट और ज्योति चौक के पास प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी।








रोटरी अध्यक्ष राजेश केसरी ने बताया की प्याऊ लगाने से राहगीरों, रिक्शा चालकों तथा ठेला चलाने वाले अपनी प्यास बुझा सकते है। इसका शुभारंभ बुधवार की सुबह 10 बजे से उपरोक्त स्थानों पर सहायक गवर्नर सतेंद्र सिंह एवं रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी द्वारा बारी -बारी से किया गया। इस पुनीत कार्य के अवसर पर दीपक अग्रवाल, रोटरी सचिव एस एम साहिल, सौरव तिवारी, मनीष पाण्डेय, अनिल केशरी, मंजेश केशरी, मनोज वर्मा, सुनील कुमार तथा प्रभुनाथ उपस्थित रहें।




