रहसीचक पंचायत में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, एक जून को वोट करने का डीडीसी ने दिलाया शपथ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिला प्रशासन काफी सक्रिय है। इसको देखते हुए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सदर प्रखण्ड के रहसीचक पंचायत के चक्रहंसी गांव में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया।








इस दौरान उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 1 जून को जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है। जिसमें सभी कि सहभागिता अपेक्षित होनी चाहिए. सभी लोग न केवल मतदान में शामिल होंगे, बल्कि यह अपने आसपास के लोगों तथा गांव के अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करेंगे। इस दौरान मौजूद मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें अन्य लोगों को जागरूक करने का भी शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त डॉक्टर महेंद्र पाल की उपस्थिति में किया गया। जिसमे अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बक्सर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड क़ृषि पदाधिकारी, डीपीएम जीविका समेत सैकड़ो ग्रामीण जनता काफी संख्या में शामिल हुए।




