उड़नदस्ता दल राजपुर ने सीएसबी संचालक व एक अन्य व्यक्ति के पास से बरामद किया तीन लाख 60 हजार
बैंक का पैसा वसूली कर लौट रहे थे संचालक, साक्ष्य प्रस्तुत नहीं होने से सीओ ने जब्त किया पैसा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में हो गया है। जिले के राजपुर प्रखंड क्षेत्र में उड़नदस्ता दल ने सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी के नेतृत्व में सघन जाँच अभियान के दौरान तीन लाख 60 हजार रूपये बरामद किया गया।








जिला प्रशासन अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारी लगातार वैसे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। जो शराब तस्करी एवं अन्य अपराध पर नियंत्रण के लिए उड़न दस्ता टीम भी विभिन्न जगहों पर गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजपुर पुलिस द्वारा सीओ राजपुर के नेतृत्व में बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर दैतरा बाबा पुल के पास उड़न दस्ता टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। रास्ते से गुजरने वाली सभी बड़ी एवं छोटी गाड़ियों की तलाश की जा रही थी। तभी बाइक पर सवार बक्सर की तरफ से आ रहे दो युवको को रोका गया। जिनके पास बैग की तलाशी ली गयी। तलाशी लेने के बाद राजपुर थाना के रसेन गांव निवासी प्रविन्द कुमार के बैग से 60,000 रुपए एवं जगदीशपुर गांव निवासी राजू कुमार के बैग से तीन लाख रुपये नगद बरामद कर जप्त किया गया। पूछताछ में रसेन गांव निवासी प्रविन्द कुमार ने बताया कि सीएसबी बैंक का संचालन करते हैं। जिसमें राशि की वसूली की गई थी। टीम के सामने साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद यह सभी रूपयो को जप्त किया गया। आगे की कार्रवाई के लिए राजपुर थाना को लिखित प्रतिवेदन सौंपा गया। इस मौके पर टीम के सदस्य चंदन कुमार ,सूरज ,राहुल कुमार ,अभिषेक कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।




