OTHERS

बिहार सेंट्रल स्कूल में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह, प्रेप से दसवीं तक के टॉप फाइव बच्चे हुए सम्मानित 

स्वाध्याय किसी भी बच्चे को सफलता के शिखर पर पहुंचाता है : सरोज सिंह 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शुक्रवार को शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल परिसर में विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने वार्षिक परीक्षा में सर्वोत्तम अंक पाने वाले बच्चों के बीच प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर के सम्मानित किया गया। मौके पर जूनियर खंड नर्सरी से वर्ग 4 एवं सीनियर खंड वर्ग 5 से 10 तक के बच्चों को प्रमाण पत्र में मेडल प्रदान किया गया।

 

पुरस्कार वितरण के दौरान विद्यालय के सचिव सरोज सिंह ने बच्चों से कहा कि पुरस्कार का अर्थ और आगे बढ़ने से है ना कि बैठ जाने से हैं उन्होंने कहा कि अभी की मेहनत आने वाले भविष्य की सुखद बुनियाद का निर्माण करता है बच्चों से कहा कि स्वाध्याय किसी भी बच्चे को सफलता के शिखर पर पहुंचाता है। पुरस्कार का वितरण प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर आने वाले बच्चों को दिया गया। जूनियर वर्ग में वर्ग नर्सरी से पार्थ प्रियदर्शी, मोहम्मद शाहीन आलम व ऋषभ। प्रेप में आफरीन, अद्विक व आदर्श। वर्ग प्रथम में सत्यम, आकांक्षा, हर्ष कुमार, सेजल सिंह, प्रियदर्शनी व शिवांश। वर्ग द्वितीय में अगस्त्य, दिव्यदर्शनी व आराध्या कुमारी। वर्ग तृतीय व चतुर्थ में अनुराग, दक्ष, आयुषी, व्योम पाठक, नायसा हयात, अंकुश कुमार। वर्ग पांच व छः में सत्यम, कृष्णा, अनामिका, यस, सुमन व साक्षी। वर्ग 7 व 8 में पंकज, आरुष, आयुष, स्वेतांक, अभिषेक, राज सिंह, सत्यम कुमार, रक्षा, आमिर अंसारी, विकास कुमार व अंकित राज। वर्ग 9 व 10 में सलोनी, स्वीटी, श्रेया शर्मा, रिमझिम, आदित्य वर्मा व आयुष गुप्ता। यह सभी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं हैं।

परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने में जूनियर के बच्चे आगे रहे। इनमें प्रेप क्लास में वेदांश मनी, युक्ति मौर्य, अनिकेत मिश्रा, आरव कुमार, नर्सरी में मोहम्मद शाहीन आलम, सिद्धार्थ। वर्ग प्रथम में आदित्य कुमार, कृष्ण कुमार, प्रिंस कुमार, नैना। वर्ग द्वितीय में रितिक, विवेकानंद, हंसराज, नंदिनी, शुभम। वर्ग 4 में आर्यन, अली, तनवीर अली, हर्षित पांडे, आकाश राज ने सर्वोत्तम अंक प्राप्त किया।

बच्चे अपनी सफलता पर बहुत खुश थे साथ ही अपने प्रमाण पत्र व ट्राफी को सबसे महत्वपूर्ण बताया साक्षी वर्ग नौवीं की छात्रा ने कहा कि सफलता हमें और आगे बढ़ने का मार्ग प्रदान करता है और मेहनत को अनवरत जारी रखने की अपील करता है। अंत में सभी बच्चों को सफलता पर सचिव सरोज सिंह ने शुभकामनाएं दी और कहा कि यह एक मौका है जो बच्चों को आगे सफल  होने का मार्ग प्रशस्त करता है। बच्चों के बीच उन्होंने सफल होने के टिप्स पर चर्चा किया और अगली बार और अधिक सफल होने के संदेश दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button