जिले के सभी मस्जिदों में पढ़ी गयी अलविदा जुम्मा की नमाज, मांगी गयी अमन चैन व शांति की दुआ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को भारी सुरक्षा के बीच जिलेभर की मस्जिदों में अलविदा की नमाज पढ़ी गई और देश में अमन शांति की दुआ मांगी गई। रमजान के 25 वे दिन आखिरी जुमा होने से शुक्रवार को मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ रही। पुलिस और प्रशासन ने इसको देखते हुए पुख्ता इंतजाम किया था। नगर के बड़ी मस्जिद, कचहरी मस्जिद के अलावा सभी प्रमुख मस्जिदों में अल्लाह के बंदों ने अलविदा की नमाज अदा की। वही प्रशासन द्वारा ईद की नमाज के लिए भी विशेष इंतजाम किया गया है।











अलविदा जुमे के दिन अल्लाह की इबादत करने और नमाज पढ़ने से कई गुना अधिक सबब मिलता है। रमजान के आखिरी जुमे के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं और अमन-शांति की दुआ भी मांगते हैं। इस्लामिक धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जुम्मे के दिन हर मस्जिद पर फरिश्ते मौजूद रहते हैं और जुम्मा की नमाज अदा करने वालों का नाम लिखते हैं।
वही दूसरी तरफ बाजारों में ईद की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। ईद को लेकर रोजेदारों ने खरीदारी तेज कर दी है। शुक्रवार को भी बाजारों में भीड़ जुट रही है। फुटपाथ से लेकर प्रमुख दुकानों पर खाने-पीने के सामान से लेकर विभिन्न सामानों की दुकानें सजी है। जूते-चप्पल, रंग बिरंगी ओढ़नी, नकाब, किराना व खानपान की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। मुनीब चौक, ठठेरी बाजार, कचहरी मस्जिद रोड, पीपी रोड, रामरेखा स्थित मीना बाजार में कॉस्मेटिक दुकानों पर खरीदारी को लेकर काफी भीड़ रही। बाजार में देर रात तक गुलजार रहे। बाजारों में कपड़े से लेकर जूते-चप्पल आदि की दुकानों पर महिलाओं की काफी भीड़ लग रही है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। त्योहार पर किसी तरह की कोई कमी नहीं रह जाए इसके लिए लोगों ने अभी से खरीदारी शुरू कर दी है। ईद की सेवइयां, मेवे, फलों से बाजार पट चुका है। दुकानों पर विशेषकर कपड़ा, टोपी, रुमाल, इत्र, जूते-चप्पल, चूड़ी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। वही पारंपरिक कुर्ता पजामे की खूब डिमांड है। बड़े-बुजुर्गों में ही नहीं युवाओं में भी कुर्ता पायजामा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

