महदह में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा बक्सर प्रखंड के महदह में नवनिर्मित 100 आवासन वाले पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान सत्र 2024-25 के प्रारंभ दिवस पर विभिन्न आयामों में विद्यालय प्रबंधन का जायजा लिया गया।








निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षा 6, कक्षा 7 एवं कक्षा 9 में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग की बालिकाओं का शिक्षण एवं आवासान की व्यवस्था है। वर्तमान में अभी 82 बालिकाए नामांकित है। कुल पांच शिक्षक हैं, जिनमें से 04 महिला शिक्षिकाएं है। उक्त भवन में बालिकाओं के लिए मेस, चिकित्सा कक्ष, कॉमन रूम, आगंतुक कक्ष, लाइब्रेरी इत्यादि निर्मित है। डीएम द्वारा प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास में ही आवासन करने के साथ- साथ मेस में बने हुए भोजन करेंगे तथा भोजन परोसने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि भोजन ज्यादा गर्म न हो।



जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश किया गया कि छात्रावास परिसर अंतर्गत जितने भी साइन बोर्ड अंग्रेजी में लगे हुए हैं उन साइन बोर्ड को हिंदी में भी लगवाने का निर्देश दिया गया। साथ ही छात्रावास परिसर में पर्याप्त साफ सफाई कराने को भी कहा गया। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियमित रूप से छात्रावास का पर्यवेक्षण करने का भी निर्देश दिया गया।

