सूर्यपुरा प्रखंड अंतर्गत मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित




न्यूज़ विज़न। रोहतास
रोहतास जिले के सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़ा तालाब के पास मैट्रिक परीक्षा 2024 में अपने प्रखंड क्षेत्र में टॉप टेन में स्थान बनाने वाले छात्र छात्राओं को एक कार्यक्रम के तहत मेडल और ट्राफी से ब्रांड कोचिंग क्लासेज द्वारा सम्मानित किया गया।








ज्ञात हो की रविवार को मैट्रिक परीक्षा के परिणाम आने के बाद अपने प्रखंड क्षेत्र में टॉप करने वाले परीक्षार्थियों में खुशी का माहौल है,वही इसको लेकर सोमवार को बड़ा तालाब स्थित ब्रांड कोचिंग क्लासेज के संचालक शिव अमर गुप्ता के द्वारा राज राजेश्वरी प्लस टू उच्च विद्यालय एवं कोचिंग में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मुखिया प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, सरपंच शिवयश भगत, मो शमीम के हाथों से बुके ट्राफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उच्च विद्यालय में टॉप टेन स्थान हासिल करने वाली सत्या कुमारी अंक 430 को पंचायत के मुखिया व सरपंच के द्वारा ट्रॉफी और बुके देकर सम्मानित कर उक्त छात्र का हौसला आफजाई किया गया। इस दौरान लवली कुमारी 426, राहुल कुमार 422, मनसा कुमारी 413 अंक जबकि राहुल कुमार 373अंक, अजीत कुमार 368, मनीष कुमार 366 ,छाया कुमारी 361 अंक प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राएं को मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अजय राज सिंह, शिवजी गुप्ता, एम के सिंह, बीरेंद्र शर्मा, राजू पाठक, जयराम, सत्यम कुमार, मिंकु गुप्ता, विष्णु कुमार, पप्पू खां, अनिल मिश्रा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए मुखिया श्री कुमार ने कहा कि यह बहुत ही गौरव की बात है कि आज बेटियां भी पढ़ाई के साथ ही हर क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त कर अपने परिवार के साथ ही विद्यालय व प्रखंड का नाम रौशन कर रही है। आप सभी जहाँ भी रहे शिक्षा के साथ ही हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करे, जो सभी के लिए गौरव की बात होगी।




