मनकी गांव में हुए पांच मौतों का रहस्य बिहार सरकार के दबाव में छुपा रहा है जिला प्रशासन : अनिल कुमार
पीड़ित परिवार को दिया जाय पांच - पांच लाख का मुआवजा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मनकी गांव में होली जैसे महापर्व के उपरांत हुए प्रथम दो मौतों के बाद पुरे गांव और प्रशासन को जानकारी हो गयी थी। की होली के दिन जहरीली शराब पीने से हुयी है बावजूद एक एक करके पांच मौतें में हो गयी लेकिन बिहार सरकार और जिला प्रशासन इसको छुपाना चाहते है। उक्त बातें सोमवार बहुजन समाज पार्टी के नेता सह लोकसभा प्रत्याशी अनिल कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा। उन्होंने कहा की इसका उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और इस दर्दनाक हादसे में शामिल अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।











उन्होंने कहा की हर रोज न्यूज़ पेपर और सोशल मिडिया के माध्यम से हर रोज हम देख रहे है की जिले में पांच लाख, दस लाख, पच्चास लाख से भी अधिक की शराब पकड़ी जा रही है। जो बिहार में पूर्णतः शराब बंदी का पोल खोल रहा है। उन्होंने कहा की मनकी गांव में पहली मौत सुधीर चौधरी की हुयी जिसके लगभग दस घंटे बाद सत्येंद्र चौधरी की मौत के दौरान एक ही सिम्टम था उल्टी और तेज सर दर्द इस दोनों की मौत के बाद पुरे गांव में आग की तरह फ़ैल गया था की होली के दिन ये लोग एक साथ पार्टी किये थे और शराब पिए थे। इस दोनों के मौत के बाद उस पार्टी में शामिल शत्रुघ्न साह, दामोदर यादव और काली यादव को भी सेम सिम्टम था और इलाजरत थे जिनकी बाद में मौत हो गयी। दो मौत होने के बाद प्रशासन भी गांव में पहुंच गया था जिसमे डीएम और एसपी साहब भी गए थे। लेकिन इनलोगों द्वारा बार बार कहा जा रहा है की इसकी कोई पुष्टि नहीं है की शराब पीने से ही मौत हुयी है। क्योंकि इन लोगों पर ऊपर से दबाव है आप सभी मिडिया के बंधु को छपरा की जहरीली शराब कांड याद ही होगा। उसमे भी मुख्यमंत्री का कितना दबाव था।
अनिल कुमार ने कहा की उन परिवार के युवाओं की मौत का हमें बहुत दुःख है की ये घटना बिहार सरकार के शराबबंदी की गलत नीतियों के चलते हुयी है। वही बिहार सरकार इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाकर इन परिवारों को पांच पांच लाख मुआवजा दिलाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसमें सरकार की मिलीभगत है और सरकार से सांठगांठ करके हीं एक भी व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम नहीं कराने दिया गया और शव का दाह संस्कार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह इसलिए भी मिलीभगत है क्योंकि प्रशासन ही नहीं पूरी सरकार इस शराब प्रकरण में नंगी हो जायेगी। इस सरकार में बैठे कौन लोग है जो शराब बिकवाने का काम करते है और बिकवा कर जनता की बर्बाद करने का काम करते हैं। मौके पर प्रदेश महासचिव संजय मंडल, अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, जिला अध्यक्ष सुभाष गौतम इत्यादि मौजूद थे।

