सड़क हादसा में 9 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक की लहर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुआ तिवारी ब्रह्म स्थान के समीप सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्कर में लगभग 9 वर्षीय बच्ची राधा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्ची राधा कुमारी भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के हरिगांव की रहने वाली थी। उसकी मौसी अंकिता देवी, जिनकी लगभग 20 दिन पहले बक्सर जिले के सिमरी अंचल के रामदास राय के डेरा थाना क्षेत्र के डूभा गांव में सत्येंद्र गोंड से शादी हुई थी, राधा को अपने साथ डूभा गांव लाई हुई थीं। मंगलवार की दोपहर राजेंद्र गौड़ बच्ची को मोटरसाइकिल पर बैठाकर बक्सर पाण्डेय पट्टी छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही बाइक बबुआ तिवारी ब्रह्म स्थान के सामने पहुंची, उसी समय भोजपुर की दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची मोटरसाइकिल से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत सिमरी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को तुरंत अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और वहां कोहराम मच गया। पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। चालक की खोजबीन और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ते भारी वाहन लगातार खतरा बने हुए हैं। दुर्घटना स्थल पर यातायात नियंत्रण के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वहां स्पीड ब्रेकर बनाया जाए, पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, भारी वाहनों के अनियंत्रित आवागमन पर रोक लगाई जाए। राधा की मौत से डूभा गांव और उसके मायके वाले गांव दोनों जगह मातम पसरा हुआ है। सिर्फ कुछ दिन पहले ही बच्ची अपनी मौसी के यहां खुशी-खुशी आई थी, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।





