77 वें स्वतंत्रता दिवस पर बलिहार में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा




न्यूज विजन । बक्सर
77 वें स्वतंत्रता दिवस पर सदर प्रखंड के बलिहार गांव स्थित हाई-स्कूल परिसर से भव्य बक्सर भविष्य निर्माण मिशन के तत्वधान में तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सह समाजसेवी डॉ राजेश मिश्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा झंडोतोलन के साथ किया गया। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में युवाओं द्वारा हाथो में तिरंगा लेकर पूरे गांव में भ्रमण किया गया। इस दौरान देश की आजादी के लिए कुर्बान वीर शहीदों को याद किया गया। तिरंगा यात्रा में आर्मी के जवान, एनसीसी के कैडेट्स एवं स्कूली बच्चे शामिल रहे। वही हाई स्कूल परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डॉ राजेश मिश्र ने युवाओं को भविष्य में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया और कहा कि इसमे कोई दो राय नहीं है कि हमारे देश को युवाओं ने ही आगे बढ़ाया है और भारत युवाओं पर आश्रित देश है। अगर देश का विकास करना है तो युवाओं को आगे बढ़ाना ही होगा अगर युवा परेशान रहेंगे तो देश कभी तरक्की नहीं कर सकता।









