77 वें स्वतंत्रता दिवस पर कैंब्रिज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में निदेशक मोहन चौबे ने किया झंडोतोलन




न्यूज विजन । बक्सर
77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहिरौली के परिसर में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। समारोह में झंडोत्तोलन मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक कैंब्रिज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के डॉक्टर मोहन चौबे द्वारा किया। साथ ही विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।जिसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानियों के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। डॉ. चौबे ने छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा स्वतंत्र राष्ट्र के प्रति सेवा की भावना जगाए रखने की सलाह दी।
स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो मनमोहक एवं आकर्षक प्रस्तुतियों से प्रतिभागियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य बी.एस. राव, प्राचार्य मिथिलेश कुमार चौबे, उप प्राचार्य कृष्ण कांत ओझा, उप प्राचार्या रीता सिंह, शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार राय, राजेश कुमार, अभिनंदन त्रिपाठी, रवि पांडे, ओमप्रकाश, एस.के. ओझा, रवि शंकर गुप्ता, श्रुति सिन्हा एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा।








