OTHERS

75 वें गणतंत्र दिवस पर एकलव्य पब्लिक स्कूल की नयी शाखा का बाबा नगर में हुआ उद्घाटन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

75 वें गणतंत्र दिवस पर शहर के सोहनीपट्टी स्थित एकलब्य पब्लिक स्कूल की नयी शाखा का उद्घाटन सह गणतंत्र दिवस समारोह शहर के सिंडिकेट वार्ड 33 बाबा नगर बगीचा के समीप बाईपास रोड में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर उद्घाटनकर्ता छपरा अमनौर विधायक मंटू पटेल, मुख्य अतिथि एमवी कॉलेज फिजिक्स के एचओडी श्याम जी मिश्रा, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सत्येंद्र ओझा, विनीत पाठक मैनेजर बजाज फाइनेंस के अलावा फाउंडर प्रभावती देवी, निदेशक एकलव्य पब्लिक स्कूल रंजीत कुमार व ब्रांच इंचार्ज विनोद सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 

कार्यक्रम का शुभारम्भ झंडोतोलन के साथ किया गया जिसके पश्चात अतिथियों को फ्रूट बास्केट व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। निदेशक रंजीत कुमार ने वेलकम स्पीच दिया जिसमें उन्होंने बताया कि शिक्षा समाज के प्रत्येक वर्ग व घर पहुंचनी चाहिए तथा शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए। इस अवसर पर एकलव्य के छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत वेलकम डांस श्री गणेश देवा सॉन्ग पर नृत्य के द्वारा किया।

विद्यालय खोलना 10 मंदिर बनाने के बराबर होता है जो पीढ़ी दर पीढ़ी को जागरूक और विकसित करता है

उद्घाटनकर्ता विधायक मंटू पटेल ने कहा कि एक विद्यालय खोलना 10 मंदिर बनाने के बराबर होता है जो पीढ़ी दर पीढ़ी को जागरूक और विकसित करता है। साथ ही साथ एकलव्य स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा रिपब्लिक डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर विद्यालय के सभी छात्राएं अभिभावक व शिक्षक गण मौजूद रहे। निदेशक रंजीत कुमार ने बताया कि नए सत्र 2024-25 में नामांकन मुफ्त लिया जायेगा तथा नामांकन टेस्ट में पास होने पर बच्चों को विद्यालय की तरफ से छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button