POLITICS

70 सालों के मुकाबले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के सम्मान मे लिए अनेको फैसले : वर्षा पांडेय 

शहर में भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए सैकड़ो महिलाओ ने निकाला रोड  

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

मंगलवार को जिले कि सोशल एक्टिविष्ट बीजेपी नेत्री वर्षा पाण्डेय के नेतृत्व में बीजेपी के सांसद प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन मे “बीजेपी को फिर लाओ और महिलाओं का सम्मान बढ़ाओं” नगर भ्रमण रैली निकली गयी जिसमें हज़ारों महिलाओं ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया।  रोड मार्च शहर के किला मैदान से निकलकर पुलिस चौकी, पीपी रोड, ठठेरी बाजार, मुनीब चौक, यमुना चौक मेन रोड, सत्यदेव गंज, मॉडल थाना होते हुए ज्योति प्रकाश चौक पहुंच सम्पन्न हुआ। नगर भ्रमण रैली में शामिल महिलाओं ने जन जागरूकता करते हुए सभी मतदाताओं को 1 जून को महिला सम्मान के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट देने के लिए अपील किये।

सोशल एक्टिविष्ट और लाइफ कोच वर्षा पाण्डेय ने मोदी ज़ी को आधुनिक राष्ट्र निर्माता बताते हुए कहा कि पिछले 70 सालों के मुकाबले इन 10 सालों के दौरान महिलाओं के मान सम्मान मे अनेको फैसले हुए और करोड़ों महिलाओं का जीवन स्तर मे सुधार हुआ, जैसे गाँव के गरीब महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उज्जवला योजना जैसे योजनाओं को लाकर महिलाओं के धुवें से हो रहीं समस्याओं से निजात दिलाया, तीन तलाक से जूझ रहीं मुश्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक को ख़त्म करने का क़ानून बना, नारी शक्ति वंदन के तहत ३३% आरक्षण महिलाओं के लिए साथ ही उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कई अहम योजना जमीनी स्तर तक पहुँची और करोड़ों महिलाओं के जीवन मे बदलाव हुआ और सभी अपना जीवन स्तर को बेहतर बना पायी है। महिला सम्मान ही राष्ट्र सम्मान है ये सिर्फ़ बीजेपी के सरकार ने साबित किया है, इस देश मे महिला दोयम दर्जे कि नागरिक हुआ करती थी, आज़ादी के 70 वर्षो मे महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कोई अहम कार्य नहीं हुआ लेकिन मोदी ज़ी के नेतृत्व मे 2014 मे सरकार बनी महिलाओं सहित देशहित मे कई सारे फैसले हुए जिसका पूरा श्रेय भारतीय जनता पार्टी को जाता है जैसे धारा 370, राम मंदिर जैसे कई फैसले हुए जो ये बताने के लिए काफ़ी है कि मोदी सरकार ने देश को प्रथम रखकर कार्य किया। रैली मे शामिल महिलाओं ने एक स्वर मे शहरी जनता से अपील किया कि बीजेपी को वोट देकर मोदी ज़ी को फिर से प्रधानमंत्री बनाइये।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button