शहर की समस्याओं से सम्बंधित युवा लोजपा ने चार सूत्री मांगपत्र एसडीएम को सौंपा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को युवा लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के जिलाध्यक्ष ओम जी मिश्रा एवं प्रधान महासचिव प्रहलाद मिश्रा द्वारा शहर की चार महत्वपूर्ण समस्याओं से अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा को मांगपत्र देकर अवगत कराते हुए उनका निदान करने की मांग किया है।








मांग पत्र के माध्यम से द्वय युवा नेताओ ने कहा है की शहर के नहर कॉलोनी धोबीघाट होते हुए मुक्तिधाम जानेवाला मार्ग काफी जर्जर हो गया है जिसका मरम्त कराया जाय। वही शहर के कोइरपुरवा कब्रिस्तान जानेवाला रास्ता गढ्ढे में तब्दील हो गया है। जिससे मिट्टी देने जानेवाले मुस्लिम भाइयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही धार्मिक नगरी बक्सर के अति महत्वपूर्ण घाट रामरेखा घाट जानेवाले रस्ते को अतिक्रमण मुक्त करवा पुनर्निर्माण करवाया जाय। इसके साथ में विभिन्न पार्को का मरम्मत करवा बच्चो को खेलने की उचित व्यवस्था करवाई जाय। मांग पत्रों पर अमल करते हुए एसडीओ ने इस पर विचार करने की बात कहा।




