OTHERS

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ग्रेट जेमिनी सर्कस का हुआ शुभारंभ, कलाकारों के हैरतअंगेज कला देख स्तब्ध हुए दर्शक 

21 वर्षों बाद आया ग्रेट जैमिनी सर्कस हो सकता है आखिरी आयोजन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रविवार को देश का प्रसिद्ध सर्कस, ग्रेट जेमिनी सर्कस का शुभारंभ बुनियादी विद्यालय के पीछे स्थित मैदान में  वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। जिसमें सर्कस के ओनर कुल्लू बाबू और मां अहिल्या एम्यूजमेंट के निदेशक नरेश लश्करी के साथ शहर के गणमान्य एवं बुद्धिजीवी गण आदि मौजूद रहे।

ज्ञात हो की वर्ष 2004 के बाद लगभग 21 साल बाद लोगों को सर्कस के माध्यम से मनोरंजन  देखने  को मिलेगा। सर्कस में अफ्रीकी एवं रूसी कलाकार के हैरतअंगेज कारनामे, मोटरसाइकिल ग्लोब, फ्लाइंग ट्रैफिक, रिंग डांस, फायर डांस साइकिल रे, जोकर के द्वारा हास्य कला का प्रदर्शन किया जाएगा जो अब तक का अनोखा है। रूसी और अफ़्रीकन कलाकार के जिमनास्टिक का प्रदर्शन बक्सर वासियों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर करेगी।

ज्ञात होगी सर्कस का नाम सुनते ही बचपन के यादों में कुछ पल के लिए खो जाते हैं और एक अलग ही मनोरंजन को महसूस करते हैं। अब तक देश में कुछ वर्षों तक 300 सर्कस थे परंतु वर्तमान में सरकार द्वारा जानवरों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध के कारण देश में केवल सात ही सर्कस बचे हैं। इतने प्रतिबंध के बाद सर्कस का निरंतर संचालित करना अत्याधिक कठिन होता जा रहा है जिस कारण भारत में चंद सर्कस काम कर रहे हैं । ऐसे में ग्रेट जैमिनी सर्कस कलाकारों की प्रतिभा और हमारी कला संस्कृति को जीवंत रखी हुई है। आयोजक ने बताया कि मोबाइल और टीवी के माध्यम से मनोरंजन प्राप्त करने वाले परिवार से अपील है की बच्चों को अपनी  पुरानी संस्कृति से अवगत कराए। बढ़ती प्रतिबद्धता के कारण हो सके 21 साल बाद सर्कस का  यह आयोजन आखिरी हो। सर्कस का प्रतिदिन तीन शो की जाएगी जो अपराह्न 1:00 दूसरा 4:00 बजे और संध्या 7:00 बजे संचालित होगी ।

प्रबंधक वेन्यू नायर ने बताया की सर्कस के माध्यम से मनोरंजन का लुफ्त हर वर्ग उठा सके इसलिए सभी आय वर्गों का ध्यान रखा गया है । टिकट दर तीन श्रेणी में है जो क्रमशः 250, 150 और ₹80है । शुभारंभ के मौके पर कुल्लू बाबू, नरेश लश्करी, सहित दर्जनों कलाकार मौजूद थे। उन्होंने बताया की ग्रेट जेमिनी सर्कस वर्षों पुराना है जो की कलाकारों की कला को आज भी जिन्दा रखा है। वही उन्होंने कहा की लगभग 70 कलाकारों की पूरी टीम है। जो की एक से बढ़कर एक करतब दिखा लोगों का मनोरंजन करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button