



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह की कोर्ट में गुरुवार को जमीनी विवाद में हुए मारपीट की घटना में एक व्यक्ति के मौत हो गयी थी इस मामले में हत्या का मामला थाने में दर्ज करवाया गया था। जिसमे 6 अभियुक्तों दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी।











ज्ञात हो कि जिले के बेलहरी गांव में जमीनी विवाद में मारपीट में जख्मी व्यक्ति को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी इस मामले सूचक द्वारा आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया था। न्यायाधीश ने सुनवाई करते हुए गवाहों के बयान और साक्ष्य के आधार पर अलग-अलग धाराओं में दोषी पाया गया। जिसमे शिव शंकर सिंह, ध्रुव सिंह, मिथिलेश सिंह, श्याम बिहारी सिंह, रुदल सिंह व अवध बिहारी सिंह को आजीवन कारावास के साथ 25-25 हजार रुपए जुर्माना अन्य धार में 7 साल 10-10 हजार जुर्माना एक में 7 साल 5-5 हजार रुपए जुर्माना लगाया सभी सजा साथ साथ चलेगी।

