6 नवंबर को अपने मताधिकार का आवश्य करें प्रयोग


न्यूज विजन। बक्सर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत बक्सर जिले की सभी चारों विधानसभा क्षेत्र में व्यापक मतदाता जागरूकता सुनिश्चित करने को लेकर शनिवार को मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर राजपुर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक के. विवेकानंदन, डुमरांव विधानसभा की सामान्य प्रेक्षक एन. के. गुंडे तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग ऑफ किया गया। चारों मतदाता जागरूकता रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण कर आमजन को मतदाता जागरूकता संदेश देंगे। EVM-VVPAT प्रक्रिया की जानकारी प्रसारित करेंगे, युवा/महिला मतदाताओं, प्रथम बार वोट करने वाले मतदाताओं तथा वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को प्रेरित करेंगे और मतदान भागीदारी में वृद्धि का संदेश घर-घर पहुंचाएंगे।
उक्त अवसर पर दोनों सामान्य प्रेक्षकों ने जागरूकता रथ के साथ सेल्फी लेकर यह शुभकामना दी कि आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान में बक्सर जिला 75% से अधिक मतदान प्रतिशत हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सचमुच पहियों पर है। यह रथ उसी जनभागीदारी की ऊर्जा लेकर आगे बढ़ रहा है।
इस कार्यक्रम में ADM बक्सर, SVEEP Nodal एवं जिला प्रशासन की टीम के साथ मीडिया प्रतिनिधिगण मौजूद थे।जिला प्रशासन बक्सर सभी मतदाताओं से अपील किया कि 6 नवंबर को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें और बक्सर को उच्च मतदान प्रतिशत की मिसाल बनाने में साझेदार बनें।





