49 वर्षीय मूक व्यक्ति उमाशंकर सिंह लापता, परिजनों ने की मदद की अपील




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसाव कला, ठाकुरपुर गांव निवासी टेंगरी सिंह के 49 वर्षीय पुत्र उमाशंकर सिंह, जो जन्म से ही मूक हैं, 20 मई को दोपहर 12:00 बजे से लापता हैं। परिजनों के अनुसार, उन्हें आखिरी बार बक्सर धनसोई मार्ग पर देखा गया था। इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।






लापता उमाशंकर सिंह ने हरी शर्ट, नेवी ब्लू रंग की पैंट, पीला गमछा, और हाथ में एक पॉलिथीन ले रखी थी। वे मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं लेकिन बोल नहीं सकते, जिससे उनकी पहचान और संवाद में कठिनाई हो सकती है। परिजनों ने बताया कि उमाशंकर सिंह आमतौर पर घर से ज्यादा दूर नहीं जाते थे। उनकी अचानक गुमशुदगी से परिवार बेहद चिंतित है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों लगातार खोजबीन की जा रही है।


यदि किसी व्यक्ति को उमाशंकर सिंह कहीं दिखाई दें या उनके बारे में कोई जानकारी हो, तो कृपया तुरंत मोबाइल नंबर 78568 33975 पर संपर्क करें। परिजनों ने आम जनता से निवेदन किया है कि वे इस संकट की घड़ी में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की जानकारी देने में संकोच न करें। आपकी एक छोटी सी मदद एक परिवार को राहत पहुंचा सकती है।

