OTHERS

30 वर्ष बाद पूर्व सैनिक कपिल मुनि सिंह का रुके हुए एरियर का हुआ भुगतान, पूर्व सैनिको ने मनायी खुशियाँ

आई ई एस एम की बैठक में पूर्व सैनिकों के बकाया एरियर भुगतान पर पीसीडीए प्रधान नियंत्रक संदीप सरकार का जताया आभार 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रविवार को शहर के सोहनीपट्टी स्थित मां मुंडेश्वरी अस्पताल में आई ई एस एम के जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में  एक बैठक आयोजित की गई । जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया। बैठक में जिला के सभी प्रखंडों से लगभग 200 पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिए। बक्सर नगर परिषद् के नवनिर्वाचित उप चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील मिश्रा एवं राजपुर के पूर्व थाना प्रभारी संतोष यादव को अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर डॉक्टर मेजर पी के पाण्डेय और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

 

आईं इ एस एम हेल्थ केयर शाहाबाद जोन के अध्यक्ष डाक्टर मेजर पी के पाण्डेय ने बताया कि हमारा संगठन हर जीते हुए प्रत्याशी हो या प्रतिभावान बच्चे जिन्होंने बक्सर का मान बढ़ाया है उसे हमारे मंच से सम्मानित किया जाता है। अध्यक्ष द्वारा सैनिकों को मिलने वाली हर सुविधाओं से अवगत कराया। मीटिंग में उपस्थित अतिथियों के साथ साथ सैकड़ों पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं ने जब नायक कपिल मुनि सिंह जिन्हें 30 वर्षों का रुका हुआ एरियर 34 लाख 49 हजार रुपया मिलने की खबर सुना तो तालियों की गड़गड़ाहट से और पी सी डी ए प्रधान नियंत्रक संदीप सरकार साहब, ज्वाइंट कंट्रोलर विजय शर्मा और पीसीडीए अधिकारी मनोज सिंह की जयघोष और गगनचुंबी नारों से सारा वातावरण गुंजयमान कर दिए। डॉक्टर मेजर पी के पाण्डेय ने बताया कि बक्सर द्वारा इतनी तेज रफ्तार से सैनिकों का वेलफेयर होने का मुख्य श्रेय पीसीडीए से संपर्क होने और उन लोगों की मदद से ही हो रहा है।  मीटिंग में उपस्थित पूर्व सैनिक हवलदार ए सी पी धर्मराज त्रिपाठी को 4 लाख 69 हजार रुपए एरियर और वीरांगना फारुका बेबी को 2 लाख 45 हजार रुपए एरियर मिला है। पूर्व सैनिक विनोद प्रसाद को 4 लाख 93 हजार रुपए एरियर मिला है।  बहुत से पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं को रखा जिसे पी सी डी ए से संपर्क कर शीघ्र निदान करने का वचन दिया गया।

 

 

जिला उपाध्यक्ष विद्या सागर चौबे ने बताया कि हमारा संगठन बिल्कुल निशुल्क एवं निस्वार्थ कार्य करता है। इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट के चेयरमैन मेजर जनरल सतवीर सिंह साहब (सेना मेडल)की धर्म पत्नी की स्वर्गवास होने पर दो मिनट का मौन धारण किया गया और राष्ट्रीय गान गाया गया। बैठक में 20 सैनिकों ने आई ई एस की सदस्यता ग्रहण की। अंत में सभापति कैप्टन बी एन पांडेय द्वारा धन्यवाद देते हुए मीटिंग समाप्ति की घोषणा कर दी गई। मौके पर महा सचिव कैप्टन श्रीनिवास सिंह, कार्यकारिणी चेयरमैन कैप्टन संजय पाठक , पूर्ण कार्यकारी चेयरमैन सूबेदार मेजर अलख नारायण श्रीवास्तव, उप सभापति द्वारिका पाण्डेय, सचिव हरेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष आर बी सिंह, उप चेयरमैन बलि राम मिश्रा, उप कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, चौगाई प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन कन्हैया पंडित, संयोजक राम नाथ सिंह सिंह, लेफ्टिनेंट लक्षण चौबे, लेफ्टिनेंट अशोक उपाध्याय, सूबेदार राजेंद्र चौबे, उप संयोजक भरत मिश्रा, उप संयोजक काशी नाथ उपाध्याय, तकनीकी ऑफिसर फूल बदन सिंह, उप तकनीकी ऑफिसर धनंजय दुबे, ईश्वर दयाल सिंह, मीडिया प्रभारी गणेश सिंह, मीडिया प्रभारी फूल बदन सिंह, इटाढी प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह, मुख्य सलाहकार राधा मोहन पासवान, राजपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह  सिमरी प्रखंड अध्यक्ष त्रिवेणी दुबे, एल बी राय,नारद यादव , सुदामा प्रसाद दुसाध, सुरेश यादव, जंग बहादुर सिंह, तेज नारायण सिंह, संजय सिंह, जग नारायण साहू, श्री किशन लाल, कमल मिश्रा , ललन चौबे, राम नारायण मिश्रा , सीता राम साहू, रामाशीष सिंह, राधा मोहन राय, धर्म राज त्रिपाठी, अंबिका राय, वीरांगना अध्यक्ष रिंकी देवी, उपाध्यक्ष उर्मिला देवी, कलावती देवी, सुशीला देवी , माया देवी एवं सैकड़ो पूर्व सैनिक एवं वीर नारियां शामिल रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button