POLITICS

30 हजार 91 मतों से राजद के सुधाकर सिंह ने भाजपा के मिथिलेश तिवारी को हरा बने बक्सर के सांसद

10 लाख 73 हजार 489 मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए डाला था वोट

न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर लोकसभा 33 क्षेत्र के लिए ईवीएम और बैलेट पेपर के वोटों की गिनती पूर्ण होने के पश्चात राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा के मिथिलेश तिवारी को 30 हजार 91 मतों से पराजित कर दिया। वही तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार रहे। देर रात लगभग ग्यारह बजे जिला निर्वाची पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।

 

जिला सुचना जनसम्पर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा क्षेत्र के 19 लाख 23 हजार 162 मतदाताओं में से 10 लाख 73 हजार 489 मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोट डाला। जिसमे 10 लाख 66 हजार 730 मतदाताओं ने ईवीएम के द्वारा मत डाला जबकि 6 हजार 759 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट द्वारा अपने मतों का इस्तेमाल किया। और बक्सर में पिछले दस वर्षों से भाजपा की जगह राजद के प्रत्याशी को सांसद बनाया।

वही कुल 14 प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की संख्या इस प्रकार है जिसमे अनिल कुमार, बहुजन समाज पार्टी- 114714, मिथिलेश तिवारी, भारतीय जनता पार्टी- 408254, सुधाकर सिंह, राष्ट्रीय जनता दल- 438345, राजू सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी 4339, हेमलता, जागरूक जनता पार्टी 1570, अखिलेश कुमार पांडेय, निर्दलीय 1095, आनंद मिश्रा, निर्दलीय 2834, आनंद मिश्रा, निर्दलीय 47409, ददन यादव, निर्दलीय 15836, निरंजन कुमार राय, निर्दलीय 1669, भगवान सिंह यादव, निर्दलीय 2053, राम स्वरूप चौहान, निर्दलीय 5516, सुधाकर मिश्रा, निर्दलीय 12479, सुनील कुमार दुबे, निर्दलीय 7759, एवं नोटा को नोटा 9617 मत प्राप्त हुए।

इसमें पोस्टल बैलेट के मत अनिल कुमार को बहुजन समाज पार्टी 402, मिथिलेश तिवारी, भारतीय जनता पार्टी 2459, सुधाकर सिंह, राष्ट्रीय जनता दल 3283, राजू सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी 17, हेमलता, जागरूक जनता पार्टी 16, अखिलेश कुमार पांडेय, निर्दलीय 06, आनंद मिश्रा, निर्दलीय 137, आनंद मिश्रा, निर्दलीय 882, ददन यादव, निर्दलीय 183, निरंजन कुमार राय, निर्दलीय 02, भगवान सिंह यादव, निर्दलीय 08, राम स्वरूप चौहान, निर्दलीय 10, सुधाकर मिश्रा, निर्दलीय 07, सुनील कुमार दुबे, निर्दलीय 02 एवं नोटा को 45 मत प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button